ETV Bharat / state

सोमवार को एक्सीडेंट में गई थी पति की जान, अब पत्नी ने भी तोड़ा दम

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:16 AM IST

सोमवार को दिनेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर घर जा रहे थे. तभी तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी. टक्कर लगने से दिनेश की मौके पर मौत हो गई. वहीं, इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई, जबकि बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

देहरादून
बबीता ने भी तोड़ा दम

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में सोमवार शाम को हुए सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल शेरा गांव निवासी दिनेश बाइक से अपनी पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ घर जा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष नड्डा के दौरे से हरीश रावत को उम्मीदें, जानिए क्या है मामला ?

सोमवार को दिनेश (32 वर्षीय) अपनी पत्नी बबीता और 3 साल के बच्चे के साथ बाइक पर घर जा रहे थे. तभी राजपुर रोड पर जीआरडी कॉलेज के पास तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी. टक्कर लगने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घायल पत्नी और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा परिवार के इलाज के लिए सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया था.

राजपुर थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार की पत्नी की भी इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई, जबकि बेटे की स्थिति सामान्य है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में जांच कर रही है.

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में सोमवार शाम को हुए सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल शेरा गांव निवासी दिनेश बाइक से अपनी पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ घर जा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष नड्डा के दौरे से हरीश रावत को उम्मीदें, जानिए क्या है मामला ?

सोमवार को दिनेश (32 वर्षीय) अपनी पत्नी बबीता और 3 साल के बच्चे के साथ बाइक पर घर जा रहे थे. तभी राजपुर रोड पर जीआरडी कॉलेज के पास तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी. टक्कर लगने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घायल पत्नी और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा परिवार के इलाज के लिए सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया था.

राजपुर थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार की पत्नी की भी इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई, जबकि बेटे की स्थिति सामान्य है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.