मसूरी: संत निरंकारी मिशन ने सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के 65वीं जयंती को गुरू पूजा दिवस के रूप में मनाया. इसी उपलक्ष्य में निरंकारी मिशन मसूरी ने सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान निरंकारी मिशन से जुड़े लोगों ने अस्पताल के साथ ही आसपास के क्षेत्रों की भी साफ-सफाई की.
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करते हुए संत निरंकारी सेवा दल और श्रद्धालुओं के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मसूरी में ऐसे सफाई अभियान हमेशा चलाये जाने चाहिए. इससे जन जागरुकता के साथ ही हमारे आस-पास का क्षेत्र भी साफ हो जाता है.
वहीं उत्तराखंड के निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को सतगुरु बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिन मनाया जाता है. जन्म दिवस को मनाने के लिए निरंकारी मिशन द्वारा 350 शहरों के 765 सरकारी अस्पतालों की सफाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि बाबा हरदेव सिंह ने पूरी मानवता और पूरे विश्व में स्वच्छता का संदेश दिया है. हरदेव महाराज ने अपने जीवन काल में कहा था कि उनके जन्मदिन को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जाए. इसी वजह से उनके हर जन्म दिवस पर पूरे देश में निरंकारी मिशन स्वच्छता अभियान चलाया जाता है.
हरभजन सिंह ने बताया कि महाराज का कहना था कि इंसान को अपने अंदर की गंदगी के साथ ही बाहर की गंदी को भी साफ करना चाहिए. उन्होंने बताया कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर मसूरी में विशाल स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्वयं सतगुरु माता सुदीक्षा शिरकत करेंगी.