ऋषिकेश: आयुष्मान योजना को जनजन तक पहुंचाने के लिए बीते 7 जनवरी से निगम स्वर्ण जयंती सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. अभी तक लगभग 1400 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने का ये सिलसिला आगामी 25 जनवरी तक चलेगा.
मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र क्युरियाल ने बताया कि बीते 7 जनवरी से लगाए गए इस कैंप में 10 दिनों के भीतर लगभग 1400 कार्ड बन चुके हैं. साथ ही बताया कि कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं. जिसके चलते लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे थे. ऐसे में नगर निगम आधार कार्ड के माध्यम से लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवा रहा है. जिसके चलते अब लोग इस योजना का लाभ आसानी से ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: सरकार की बेरुखी से बंद हुई फैक्ट्रियां, अधूरा रह गया एनडी तिवारी का सपना
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे बीते 1 अप्रैल 2018 से पूरे भारत में लागू किया गया है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है. लगभग 40 करोड़ बीपीएल धारक परिवार इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें. इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अंतर्गत लाया जा रहा है.