ऋषिकेशः तीर्थ नगरी में एम्स ने लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया गया. रविवार को ऋषिकेश नगर निगम में डेंगू के लक्षण के बारे में डॉक्टरों की टीम ने आशा कर्मियों को डेंगू के लक्षणों के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद अब आशाएं घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेंगी.
बता दें कि रविवार को ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आशाओं की एक बैठक बुलाई गई. जिसमें एम्स के विशेषज्ञ ने डेंगू के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया. साथ ही उनको अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को डेंगू को लेकर एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. एम्स के डॉक्टर संतोष ने बताया कि बीते वर्ष जिन-जिन क्षेत्रों में डेंगू के सबसे अधिक मरीज पाए गए थे. उन क्षेत्र को चिन्हित कर वहां पर लगातार अभियान चला जा रहा है.
पढ़ेः बहरीन : पीएम मोदी ने प्रिंस खलीफा से की मुलाकात
वहीं, डॉ. संतोष ने बताया कि ऋषिकेश के कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है. ऐसे में डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करना अनिवार्य है. जिसे लेकर सेवन प्लस अभियान चलाया जा रहा है. जो सप्ताह भर चलेगा इसके लिए नगर निगम-नगर पालिका मुनी की रेती सहित सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है.