ETV Bharat / state

IMA की पासिंग आउट परेड से पहले अवॉर्ड सेरेमनी, कैडेट्स हुए सम्मानित - IMA पासिंग आउट परेड से पहले हुई अवॉर्ड सेरिमनी

IMA चेटवुड सभागार (IMA Chatwood Auditorium) में 151वें रेगुलर कोर्स एवं 134वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कैडेटों के लिए प्री-पीओपी अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई. जिसमें अलग-अलग मापदंडों में बेहतर प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड, मेडल और ट्रॉफी दी गई.

Etv Bharat
IMA पासिंग आउट परेड से पहले हुई अवॉर्ड सेरेमनी
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 9:07 PM IST

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) पासिंग आउट परेड (passing out parade) से पहले आज अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन (Award Ceremony organized at IMA) किया गया. इस दौरान भावी अफसरों को कड़े सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड मेडल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. IMA एकेडमी के ऐतिहासिक के चेटवुड सभागार में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी कैडेटों को व्यक्तिगत व सामूहिक उत्कृष्टता के लिए मेडल, रोलिंग ट्रॉफी एवं बैनर से नवाजा गया. IMA कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने पास आउट होने वाले सैन्य अफसरों को पुरस्कृत कर उन्हें देश की आन, बान और शान की देश रक्षा के मनोबल बढ़ाया.

इस बार पास आउट होने वालों में एकेडमिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाले कैडेट मनप्रीत सिंह को राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल प्रदान किया गया. एकेडमी के कैसिनो कंपनी को गर्वनर ऑफ उत्तराखंड ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि बेस्ट विदेशी (फॉरेन) जेंटलमैन कैडेट नेपाल के अश्विन सिजदेल और बांग्लादेश को विक्ट्री ट्रॉफी प्रदान की गई.

पढे़ं- IMA की पीओपी से पहले जेंटलमैन कैडेट्स ने ड्रिल परेड में दिखाया जोश, सेना को मिलेंगे 344 जांबाज

IMA चेटवुड सभागार में 151वें रेगुलर कोर्स एवं 134वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कैडेटों के लिए प्री-पीओपी अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई. IMA कमांडेंट ने कहा देश प्रत्येक युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता, निष्ठा व वफादारी चाहता है. उन्होंने कहा नेतृत्व कई गुणों का सम्मिश्रण है. जिसमें आत्मविश्वास, नैतिक प्रधानता, आत्म-बलिदान, निष्पक्षता, पहलकदमी, निर्णय क्षमता, गरिमा और साहस प्रमुख होता है. IMA कमांडेंट मिश्रा कहा इस पेशे में सामूहिक प्रयास और टीम भावना का महत्व है. ऐसे में भविष्य का रण अत्याधिक पेचिदा व कठिन होगा.
मेडल-उत्कृष्टता-कैडेट इस प्रकार रहा

  1. पैराशूट रेजीमेंट: धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता-सागर सिंह कठैत.
  2. 9 जीआर-मिलिट्री स्टडीज: मनप्रीत सिंह.
  3. डोगरा रेजीमेंट एवं स्काउट विंग, आब्सटेकल: पवन कुमार.
  4. सिख रेजीमेंट रजत, खेल: गौरव प्रकाश.
  5. मराठा लाई-पीटी: गौरव प्रकाश.
  6. राजपूत रेजीमेंट रजत. एकेडमिक्स: मनप्रीत सिंह.
  7. सिख लाइ रजत पदक-टर्नआउट एंड ड्रिल: वामशी कृष्णा.
  8. कार्प्स आफ सिग्नल्स-विज्ञान एवं युद्ध कौशल: सिरिपूरापू लिखित.
  9. राजपूताना राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता में प्रथम: वामशी कृष्णा.
  10. जम्मू-कश्मीर राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता में द्वितीय: पवन कुमार.
  11. ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स-सर्विस सब्जेक्ट: पवन कुमार.
  12. जाट रेजीमेंट रजत पदक-ओक्यू: सिरिपूरापू लिखित.
  13. 5 जीआर-बेस्ट शाट इन एलएमजी: स्वराज सुधीर.
  14. 8 जीआर-वेपन ट्रेनिग: बीआर गौथम.

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) पासिंग आउट परेड (passing out parade) से पहले आज अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन (Award Ceremony organized at IMA) किया गया. इस दौरान भावी अफसरों को कड़े सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड मेडल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. IMA एकेडमी के ऐतिहासिक के चेटवुड सभागार में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी कैडेटों को व्यक्तिगत व सामूहिक उत्कृष्टता के लिए मेडल, रोलिंग ट्रॉफी एवं बैनर से नवाजा गया. IMA कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने पास आउट होने वाले सैन्य अफसरों को पुरस्कृत कर उन्हें देश की आन, बान और शान की देश रक्षा के मनोबल बढ़ाया.

इस बार पास आउट होने वालों में एकेडमिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाले कैडेट मनप्रीत सिंह को राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल प्रदान किया गया. एकेडमी के कैसिनो कंपनी को गर्वनर ऑफ उत्तराखंड ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि बेस्ट विदेशी (फॉरेन) जेंटलमैन कैडेट नेपाल के अश्विन सिजदेल और बांग्लादेश को विक्ट्री ट्रॉफी प्रदान की गई.

पढे़ं- IMA की पीओपी से पहले जेंटलमैन कैडेट्स ने ड्रिल परेड में दिखाया जोश, सेना को मिलेंगे 344 जांबाज

IMA चेटवुड सभागार में 151वें रेगुलर कोर्स एवं 134वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कैडेटों के लिए प्री-पीओपी अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई. IMA कमांडेंट ने कहा देश प्रत्येक युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता, निष्ठा व वफादारी चाहता है. उन्होंने कहा नेतृत्व कई गुणों का सम्मिश्रण है. जिसमें आत्मविश्वास, नैतिक प्रधानता, आत्म-बलिदान, निष्पक्षता, पहलकदमी, निर्णय क्षमता, गरिमा और साहस प्रमुख होता है. IMA कमांडेंट मिश्रा कहा इस पेशे में सामूहिक प्रयास और टीम भावना का महत्व है. ऐसे में भविष्य का रण अत्याधिक पेचिदा व कठिन होगा.
मेडल-उत्कृष्टता-कैडेट इस प्रकार रहा

  1. पैराशूट रेजीमेंट: धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता-सागर सिंह कठैत.
  2. 9 जीआर-मिलिट्री स्टडीज: मनप्रीत सिंह.
  3. डोगरा रेजीमेंट एवं स्काउट विंग, आब्सटेकल: पवन कुमार.
  4. सिख रेजीमेंट रजत, खेल: गौरव प्रकाश.
  5. मराठा लाई-पीटी: गौरव प्रकाश.
  6. राजपूत रेजीमेंट रजत. एकेडमिक्स: मनप्रीत सिंह.
  7. सिख लाइ रजत पदक-टर्नआउट एंड ड्रिल: वामशी कृष्णा.
  8. कार्प्स आफ सिग्नल्स-विज्ञान एवं युद्ध कौशल: सिरिपूरापू लिखित.
  9. राजपूताना राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता में प्रथम: वामशी कृष्णा.
  10. जम्मू-कश्मीर राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता में द्वितीय: पवन कुमार.
  11. ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स-सर्विस सब्जेक्ट: पवन कुमार.
  12. जाट रेजीमेंट रजत पदक-ओक्यू: सिरिपूरापू लिखित.
  13. 5 जीआर-बेस्ट शाट इन एलएमजी: स्वराज सुधीर.
  14. 8 जीआर-वेपन ट्रेनिग: बीआर गौथम.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.