हल्द्वानीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन के लिए 21 से 28 जनवरी तक की तिथि तय की गई है. 23 जनवरी को रविवार, जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा. ऐसे में नामांकन के लिए प्रत्याशियों के पास 6 दिन ही होंगे. प्रत्याशी नामांकन से पहले ज्योतिषियों को अपनी कुंडली भी दिखा रहे हैं. ऐसे में अगर आप नामांकन कराने जा रहे हैं तो ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक प्रत्याशी शुभ दिन और समय देखकर ही नामांकन करें.
21 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी. प्रत्याशी कौन जीतेगा, कौन हारेगा यह तो 10 मार्च को ही पता चल पाएगा. लेकिन हर कोई लोग शुभ-अशुभ को ध्यान में रखते हुए ज्योतिष की राय भी लेते हैं. ऐसे में ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक शुभ अशुभ देखकर काम करने वाले प्रत्याशियों के लिए इस बार 3 दिन ही नामांकन के लिए श्रेष्ठ तिथि उपलब्ध हो पा रही हैं.
नामांकन के लिए 3 दिनः 21 जनवरी को विजय मुहूर्त बन रहा है. 21 जनवरी शुक्रवार संकष्ट चतुर्थी पर्व पर विशेष विजय मुहूर्त बन रहा है. उस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा का दिन है. सुबह 10:50 से दोपहर 1:55 तक शुभ रहेगा. जबकि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:20 से लेकर दोपहर 1:55 तक उत्तम रहेगा. 22, 23 और 24 जनवरी को सामान्य मुहूर्त बन रहा है. 22 जनवरी को दिन में सुबह 11:50 से दोपहर 2:40 तक सामान्य मुहूर्त है. 23 को रविवार के चलते नामांकन नहीं होंगे जबकि 24 जनवरी को दोपहर 2:50 तक भद्रा रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Horoscope Today 20 January 2022 राशिफल : मिथुन और तुला राशि वालों को 'अर्थलाभ' की संभावना
24 जनवरी को शुभ मुहूर्तः 24 जनवरी को दोपहर 2:50 से लेकर सूर्यास्त तक नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त के योग बन रहे हैं. 25 जनवरी को कालाष्टमी के दिन सामान्य मुहूर्त बन रहा है जो दोपहर 12:20 से 2:50 तक उत्तम रहेगा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पड़ रहा है. जहां छुट्टी के चलते उस दिन नामांकन नहीं होंगे. जबकि 27 दिसंबर को सामान्य मुहूर्त बन रहे हैं. मुहूर्त सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 1:20 तक रहेगा. उसके बाद से भद्रा प्रारंभ हो रहा है, जहां शुभ कार्य करना उचित नहीं है.
28 जनवरी को अति शुभ मुहूर्तः 28 जनवरी को अष्टतिला एकादशी शुक्रवार को ध्रुव योग पर अति उत्तम सिद्ध मुहूर्त बन रहा है. जहां सुबह 9:40 से लेकर सुबह 11:40 तक, उसके बाद दोपहर 12:20 से लेकर 1:55 तक जबकि दोपहर 3:10 से लेकर शाम 4:40 तक अति उत्तम योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक, नामांकन करने वाला प्रत्याशी ज्योतिष पर विश्वास रखता है तो वह अपनी जन्म कुंडली के अनुसार अपने ग्रहों की चाल और राशि के अनुसार नामांकन करवा सकता है.
राशियों के मुताबिक करें नामांकनः ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि राशि के मुताबिक, नामांकन की बात करें तो 21 जनवरी शुक्रवार को मेष, मिथुन, कर्क, सिंह तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वाले प्रत्याशियों के लिए सुबह 10:50 से लेकर दोहपर 1:55 तक शुभ मुहूर्त रहेगा. 22 जनवरी शनिवार वृष, कन्या, मकर एवं मिथुन, तुला, कुंभ को छोड़कर सभी राशियों के लिए शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...
24 जनवरी सोमवार को सुबह 10:50 से 3:30 तक भद्रा रहेगा. 25 जनवरी मंगलवार को कर्क, वृश्चिक, मीन को छोड़कर सभी राशियों के लिए शुभ रहेगा. सुबह 10:50 से लेकर सूर्यास्त तक मुहूर्त बन रहा है. जबकि अति शुभ मुहूर्त 12:25 से लेकर 1:50 तक रहेगा. 27 जनवरी गुरुवार को मेष, सिंह, धनु राशि को छोड़कर सभी राशियों के लिए उत्तम रहेगा. सुबह 9:30 से दोपहर 2:10 तक उत्तम रहेगा, जबकि अति शुभ सुबह 11:50 से दोपहर 1:20 तक रहेगा.
28 जनवरी शुक्रवार मेष, सिंह, धनु राशियों को छोड़कर सभी राशियों के लिए शुभ रहेगा. सुबह 10:05 से लेकर सूर्यास्त तक का योग बन रहा है. लेकिन सबसे उत्तम समय सुबह 11:10 से लेकर दोपहर 1:30 तक जबकि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:30 से 1:50 तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी की मानें तो नेतागण और उनके समर्थक अपने-अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं. सनातन धर्म से ही शास्त्रों पर लोग विश्वास करते आ रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी कुंडली और अपनी राशियों के अनुसार अपना राजनीतिक भविष्य तैयार कर रहे हैं.