डोइवाला: असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में रविवार देर रात तोड़फोड़ कर दी. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
गौरतलब है कि डोइवाला कोतवाली के अंतर्गत तेलीवाला क्षेत्र में रविवार की रात को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल में ताले तोड़कर घुसकर छेड़छाड़ की गई. दानपात्र को भी तोड़ा गया. साथ ही धार्मिक ग्रंथों से छेड़खानी करने की कोशिश की गई. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर धार्मिक स्थल के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. फॉरेंसिंग टीम ने भी अपनी जांच पड़ताल की और एसएससी अरुण मोहन जोशी ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की बात कही.
यह भी पढ़ेंः नए साल को लेकर राजाजी नेशनल पार्क में अलर्ट, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
आरोपियों ने अमन-चेन में खलल डालते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की है. मामला सामने आने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. इससे पहले शांति व्यवस्था बिगड़ती, पुलिस ने स्थिति संभालते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.
ग्रामीणों का कहना है कि डोइवाला के तेलीवाला का इतिहास रहा है कि यहां सभी समुदाय के लोग आपसी सौहार्द से रहते हैं. लेकिन बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा इलाके में शांति भंग करने की कोशिश की गई है.