देहरादून: उत्तराखंड में कानून व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा करने का दावा करने वाली उत्तराखंड पुलिस अपनी ही सुरक्षा करने से चूक गई. राजधानी देहरादून से ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला मामला सामने आया है. थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी के साथ थाने में ही हाथापाई करने का चिंताजनक व हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है. हाथापाई का आरोप रिटायर्ड फौजी पर लगा है. पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड फौजी ने अपने तीन बेटों से साथ थाना प्रभारी से हाथापाई की.
सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी और सीओ सदर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद रिटायर्ड फौजी और उसके बेटों पर काबू पाया. थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी की तहरीर के आधार पर पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मकान मालिक धन सिंह फर्त्याल निवासी सोसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक, सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून व उनके बेटे विनय फर्त्याल, अरुण फर्त्याल और वरुण फर्त्याल अपने किरायेदार चक्षु अग्रवाल और खुशहाल सहगल निवासी जयपुर राजस्थान (अध्ययनरत बीएससी प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा) मकान खाली करने और खिड़की-दरवाजों की टूट-फूट को सही करने आदि विषयों को लेकर थाने पहुंचे. थाने में पुलिस ने दोनों पक्ष को सुना और मकान में हुए नुकसान को दुरुस्त करने की सहमति पर दोनों पक्ष को घर भेज दिया.
इसी दौरान थाना परिसर में ही मकान मालिक धन सिंह व बेटों की चक्षु अग्रवाल और खुशहाल सहगल से इस प्रकरण को थाने लाए जाने पर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि धन सिंह और उसके बेटों ने चक्षु अग्रवाल और खुशहाल सहगल के साथ गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. घटना पर तत्काल थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और बीच बचाव किया. लेकिन धन सिंह व उनके तीनों बेटों ने थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे.
ये भी पढ़ेंः बीच बाजार दुकान में हुए धमाके से दहला अल्मोड़ा, आग में झुलसा युवक
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि धन सिंह फर्त्याल उनके उनके बेटे विनय फर्त्याल, अरुण फर्त्याल और वरूण फर्त्याल के खिलाफ थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा थाना क्लेमेंट टाउन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. चारों के खिलाफ चक्षु अग्रवाल की तहरीर पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है. चारों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चारों आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.