ऋषिकेश: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुंभ निधि से सिंचाई विभाग के द्वारा 11 करोड़ 57 लाख 65 हजार की लागत से आस्था पथ पर पुनरुद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा का निर्माण कार्य चल रहा है. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज आस्था पथ के सुमानी घाट पर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी होने पर कार्य को रोकने के निर्देश दिए. साथ ही विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिए अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगायी. विधानसभा अध्यक्ष ने देखा कि सुमानी घाट पर बाढ़ सुरक्षा ब्लॉक लगवाए जा रहे थे, जो कि पानी में ही ब्लॉक कंकरीटिंग का कार्य किया जा रहा था. विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत ही कार्य को रुकवाने एवं पानी में लगे ब्लॉक कंक्रीट तोड़ने के निर्देश दिए.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पानी में ही ब्लॉक कंकरीटिंग बनवाने से वह बिल्कुल भी टिकेगा नहीं. विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद मजदूरों से जानकारी ली तो पता चला कि निर्माण कार्य में पंद्रह/एक का मसाला प्रयोग किया जा रहा है. मानकों के अनुसार बाढ़ सुरक्षा कार्य में छह/एक का मसाला प्रयोग किया जाना है.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री निशंक और हरदा ने की CM रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना
विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही अधीक्षण अभियंता को मानकों की अनदेखी किए जाने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.