देहरादून: मंगलवार 29 नवम्बर को उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (winter session of uttarakhand assembly) शुरू होने जा रहा है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने व्यवस्थाओं का जायजा (Ritu Khanduri reviewed the arrangements) लिया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri ) ने बताया अब तक 500 से ज्यादा प्रश्न उन्हें सत्र के लिए प्राप्त हो चुके हैं.
विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने आज महत्वपूर्ण सुरक्षा सम्बन्धी बैठक ली. बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों, प्रेस व दर्शकों के सुविधाओं एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. सम्बंधित विभागों के प्रमुखों को विधानसभा अध्यक्ष ने आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें- बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'
बता दें हाल ही में विधानसभा भर्ती घोटाले में बाहर हुए बड़ी संख्या में कर्मचारियों के बाद कहीं ना कहीं विधानसभा सत्र के दौरान कर्मचारियों की कमी खल सकती है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा उनके पास पर्याप्त कर्मचारी हैं. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि कल कार्यमंत्रणा और सर्वदलीय बैठक भी होनी है.
इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव एस एस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था वी मुरुगेशन, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस एपी अंशुमान, डीएम देहरादून सोनिका, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस निवेदिता कुकरेती आदि विभागों के प्रमुख उपस्थित थे.