देहरादून: उत्तराखंड में आज राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने राज्य की समृद्धि, खुशहाली एवं उन्नति की कामना की है. विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण में राज्य स्थापना के कार्यक्रम में निमंत्रण ना होने की बात भी कही.
-
आप सभी को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रदेश… pic.twitter.com/yE5dubR9dy
">आप सभी को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) November 9, 2023
आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रदेश… pic.twitter.com/yE5dubR9dyआप सभी को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) November 9, 2023
आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रदेश… pic.twitter.com/yE5dubR9dy
राज्य स्थापना दिवस की मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. इस पर उन्होंने कहा इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई निमंत्रण नहीं आया था. जिसके कारण वह गैरसैंण नहीं गई. उन्होंने बताया 26 जनवरी और 15 अगस्त पर गैरसैंण में मौजूद विधानसभा में वह कार्यक्रम करती हैं, लिहाजा वह वहां मौजूद रहती हैं. राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें किसी तरह का कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया. जिसके कारण वह गैरसैंण नहीं पहुंची.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा गैरसैंण में लगातार अवस्थापना विकास के काम हो रहे हैं. लगातार हर सरकार में गैरसैंण को लेकर के कुछ ना कुछ काम किया जा रहे हैं. जिससे राजधानी की दिशा में काम को आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा पहाड़ी राज्य को पहाड़ी राजधानी के रूप में गैरसैंण को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों व आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए राज्य स्थापना दिवस की बधाई. ऋतु खंडूड़ी ने कहा तमाम संघर्षों, शहादतों एवं अत्याचार झेलने के बाद उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ. उन्होंने कहा अलग राज्य के लिये समर्पित शहीद आंदोलनकारियों तथा जन सामान्य के सपनों का राज्य विकसित करने के प्रयास निरंतर जारी है.
उत्तराखंड की पहचान देश-दुनिया में देवभूमि एवं सैनिकों की भूमि के रूप में है. हमें इस पहचान को बनाए रखना है. यहां सहज, सरल, शांतिप्रिय लोग प्रदेश की ताकत भी हैं और पहचान भी है. उन्होंने कहा हमें उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति पर नाज है. नए प्रगतिशील भारत में उत्तराखंड बढ़-चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है.