ETV Bharat / state

सड़क निर्माण को लेकर सरकारी विभागों में नहीं बन पाया तालमेल, विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 10:35 PM IST

नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के बीच तालमेल न हो पाने के कारण कोल घाटी से लेकर सीमा नर्सरी तक सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है. जिससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई.

Namami Gange Project News
हालातों का जायजा लेते विधानसभा अध्यक्ष.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन डालने के कार्य के बाद नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है. जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र में आवाजही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.

विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार.

बता दें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत लक्कड़घाट में बन रहे 26 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कोल घाटी से लेकर सीमा नर्सरी गेट तक सीवर लाइन बिछाई गई. जिसका कार्य पूरा होने पर ठेकेदार के द्वारा सड़क का कंपेक्सन कर लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दिया गया. लेकिन नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के बीच ताल मेल न बन पाने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की शिकायतों के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क का निरीक्षण किया और मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढ़ें: HNB विवि में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, किया गया जागरुक

नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप ने बताया कि सड़क का कंपेक्सन करने के बाद उसकी जांच आईआईटी रुड़की के द्वारा की जाएगी. जिसे लेकर उन्होंने आईआईटी रुड़की को सैंपलिंग के लिए खर्च होने वाले पैसे को रिलीज कर दिया है. जल्द ही सैंपलिंग करने के बाद सड़क को लोक निर्माण विभाग के हैंडओवर कर दिया जाएगा. जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन डालने के कार्य के बाद नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है. जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र में आवाजही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.

विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार.

बता दें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत लक्कड़घाट में बन रहे 26 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कोल घाटी से लेकर सीमा नर्सरी गेट तक सीवर लाइन बिछाई गई. जिसका कार्य पूरा होने पर ठेकेदार के द्वारा सड़क का कंपेक्सन कर लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दिया गया. लेकिन नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के बीच ताल मेल न बन पाने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की शिकायतों के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क का निरीक्षण किया और मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढ़ें: HNB विवि में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, किया गया जागरुक

नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप ने बताया कि सड़क का कंपेक्सन करने के बाद उसकी जांच आईआईटी रुड़की के द्वारा की जाएगी. जिसे लेकर उन्होंने आईआईटी रुड़की को सैंपलिंग के लिए खर्च होने वाले पैसे को रिलीज कर दिया है. जल्द ही सैंपलिंग करने के बाद सड़क को लोक निर्माण विभाग के हैंडओवर कर दिया जाएगा. जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.