ऋषिकेश: टोल प्लाजा मामले में लगातार विधानसभा अध्यक्ष को घेरने की कोशिश कर रही कांग्रेस अब कोविड-19 उल्लंघन मामले में प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने चुप्पी तोड़ते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आने पर विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.
इसलिए बेवजह के मुद्दों को तूल देकर कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ओएसडी के पिता की अंत्येष्टि के दिन भी विपक्ष को कार्यालय का घेराव कर राजनीति करने की चाहत बनी रही. यह बड़े शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा मामले में नेपाली फार्म के पास चल रहे धरनास्थल पर कोई सर्वदलीय संघर्ष समिति नहीं है. बल्कि कांग्रेस के अलग-अलग गुट ही सर्वदलीय संघर्ष समिति के नाम पर राजनीति करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: हरदा और कुंजवाल ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक, कहा कोई पूरी नहीं कर सकता कमी
कांग्रेस केवल लाशों पर राजनीति करना जानती है. यह नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार इसके उदाहरण राज्य में देखे जा चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता फिर से कांग्रेस को उनकी करनी का नतीजा वोट की चोट से देकर दिखाएगी.
टोल प्लाजा मामले में विस अध्यक्ष का विरोध
बता दें कि हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म के समीप बन रहे टोल प्लाजा का विरोध लगातार विरोध किया जा रहा है. टोल प्लाजा निरस्त होने का शासनादेश जारी नहीं होने पर सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. प्रर्दशनकारियों ने आरोप लगाया था कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी बात से दूर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर टोल प्लाजा हटाया जा रहा है तो विधानसभा अध्यक्ष लिखित में दें. अगर लिखित में नहीं दिया गया तो वे आंदोलन जारी रखेंगे.