देहरादून: 1 मार्च से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में स्थित विधानसभा भवन में बजट सत्र होने जा रहा है. वहीं, बजट सत्र के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी में भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में होने वाले सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की है.
विधानसभा अध्यक्ष ने 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण को देखते हुए विधानसभा, सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा परिसर के अंदर व सभा मंडप में जारी प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा चेकिंग, वाहनों की पार्किंग को लेकर बैठक में चर्चा की गई.
प्रेमचंद अग्रवाल ने पार्किंग, अग्निशमन दल, चिकित्सा विभाग, एंबुलेंस की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए. साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को भराड़ीसेंण में सत्र से पहले अपने जिलों एवं क्षेत्रों में कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. जिसकी टेस्ट रिपोर्ट विधायकों को सत्र के दौरान देनी होगी.
ये भी पढ़ें: आंदोलन पर बोले पहाड़ के किसान, हमें MSP से नहीं कोई लाभ-हानि
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी की विधानसभा सत्र से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आरटी पीसीआर टेस्ट होना आवश्यक है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जिलों और भराड़ीसैंण परिसर में उचित व्यवस्था करें.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एसओपी का पालन करना होगा. साथ ही प्रवेश द्वार पर सभी आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग को सत्र के दौरान आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मुस्तैदी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है. सत्र के दौरान मुख्य द्वार से ही सदन तक सभी को सैनिटाइज करवाया जाएगा.
कोविड-19 को देखते हुए इस बार बजट सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा एवं अधिकारी दीर्घा में किसी व्यक्ति को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा. सत्र के दौरान गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति प्राप्त नहीं होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही की प्रिंट मीडिया को पीटीआई और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एएनआई सूचना विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोविड के चलते मीडिया कर्मियों को सीमित मात्रा में ही सूचना विभाग द्वारा जारी की जाने वाली सूची के अनुसार ही सत्र के लिए पास आवंटित किए जाएंगे. विधानसभा परिसर में माननीय विधायकों के साथ आने वाले सहकर्मी का प्रवेश विधान सभा भवन में वर्जित किया गया है. पूर्व विधायकों को भी परिसर में आने से बचने का अनुरोध किया गया है. राज्यपाल के अभिभाषण के समय सूचना विभाग द्वारा ही वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी होगी. बजट सत्र के लिए विधायकों से अभी तक 593 प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हो चुके हैं.