देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए देहरादून-हरिद्वार में बने हाईवे प्रोजेक्ट के मैनेजर से फोन पर बातचीत की. हालांकि उस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मैनेजर से इस बाबत जानकारी मांगी कि 20 किलोमीटर के भीतर दो टोल प्लाजा कैसे बना दिए गए हैं? इसके लिए उन्हें परमिशन कहां से मिली.
मैनेजर द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट होकर विधानसभा अध्यक्ष ने न सिर्फ इसकी शिकायत करने की बात कही, बल्कि यह भी कहा कि उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है बाकी जो उनको करना है वह करें. देहरादून से हरिद्वार के बीच बने टोल प्लाजा बनने के बाद से ही चर्चाओं में रहा है. हालांकि, इस टोल प्लाजा के बनने के बाद स्थानीय लोगों ने उसका विरोध जताया था. क्योंकि टोल में स्थानीय लोगों को राहत नहीं दी गई है.
वहीं, एक बार फिर प्रोजेक्ट मैनेजर ने 20 किलोमीटर के भीतर दो टोल प्लाजा बना दिए हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संबंधित प्रोजेक्ट के मैनेजर से फोन पर बात की और उनसे दो टोल प्लाजा बनाने को लेकर सवाल भी किया.
पढ़ें: उत्तराखंडः 12वीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन पर जानिए क्या है शिक्षकों की राय
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं है कि एक परियोजना पर दो टोल प्लाजा बनाया गया हो. दो टोल प्लाजा बनाए जाने से न सिर्फ जनता की समस्याएं बढ़ेगी, बल्कि उनके पैसे का भी नुकसान भी होगा. उन्होंने कहा कि वह खुद इस दूसरे टोल प्लाजा का विरोध कर रहे हैं.