डोईवाला: बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला में एक कार्यक्रम में शिरकत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने बढचढ़ कर समाज सेवा की. साथ ही इस दौरान कई लोग गरीबों के मददगार बने. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस नाजुक दौर में लोगों ने सब कुछ भूलकर एकजुट होकर काम किया.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना ने सैकड़ों लोगों की जान ली है लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अब लापरवाही कर रहे हैं. शादी और अन्य समारोह में न तो लोग मास्क पहन रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं, जो कि बेहद चिंता का विषय है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती इस मामले में किसी तरह की भी ढिलाई न बरतें.
पढ़ें- प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी
वहीं, इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित होने वाले लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ये वे लोग है जो अपने क्षेत्र में मेहनत और लगन के बल पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं. ये लोग आज समाज में दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं.