ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जोगीवाला में लॉकडाउन के दौरान मास्क बनाने वाली आस्था और पूजा ग्राम संगठन की 40 महिलाओं को विवेकाधीन कोष से पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनसेवा और विकास मेरे राजनीतिक जीवन का मूलमंत्र है. इसी के सहारे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति में सभी ने संकट के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है.
पढ़ें- CM ने किया स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बाहरी क्षेत्रों से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने में जुटी हुई है.