ETV Bharat / state

असम राइफल्स के जवान के साथ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, ऐंठे 6 लाख रुपए - देहरादून जमीन का सौदा समाचार

देहरादून के असम राइफल्स में तैनात जवान चंद्र मोहन सिंह के साथ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने दो आरोपियों के खिलाफ रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 1:02 PM IST

देहरादूनः राजधानी दून में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ने लगे हैं. असम राइफल्स के जवान से जमीन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जवान की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक चंद्र मोहन सिंह बुटोला निवासी रुद्रप्रयाग असम राइफल्स में हैं. मोहन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 मई 2019 को आरोपी अमित कुमार और विजय कुमार के साथ मौजा आमवाला तरला में जमीन का सौदा हुआ था. चंद्र मोहन ने आरोपियों को जमीन के सौदे के एवज में एडवांस 6 लाख 21 हजार रुपए का चेक दिया. उसके बाद 5 नवंबर 2019 को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी. लेकिन वकील ने जब जमीन के कागज तैयार किए और रजिस्ट्रार कार्यालय में संपर्क किया तो जानकारी मिली कि जमीन विवादित है. उक्त जमीन का मामला सुप्रीम कोर्ट विचाराधीन है. साथ ही कोर्ट ने जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा रखी है.

ये भी पढ़ेंः सतपुली के निकट गहरी खाई में गिरी कार, महिला की मौत, 4 घायल

ये सब जानकारी मिलने के बाद चंद्र मोहन ने आरोपियों से संपर्क साधकर रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपए देने से इनकार कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित चंद्रमोहन की तहरीर के आधार पर आरोपी अमित कुमार और विजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधर देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स से विदेश में एमबीए की पढ़ाई कराने के लिए भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना बंसत विहार थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: संतपुरा आश्रम के पास लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों के छूटे पसीने

ऋषभ निवासी रेसकोर्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके एक परिचित के जरिए वरुण अरोड़ा नाम के शख्स के साथ मुलाकात हुई. वरुण अरोड़ा की हनी ट्रेवल्स नाम से कंपनी थी. जानकारी के मुताबिक साल 2019 में वरुण अरोड़ा ने ऋषभ और उसके पिता को कहा कि पढ़ाई के लिए ऋषभ को विदेश भेज देंगे, तो उसका अच्छा भविष्य बन जाएगा. इस पर ऋषभ के पिता ने वरुण अरोड़ा को 13 लाख 50 हजार रुपए का चेक दे दिया. लेकिन रुपए देने के काफी दिनों बाद भी वरुण अरोड़ा ने ऋषभ का ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं लगाया. ऋषभ के पिता द्वारा जब वरुण से अपने रुपए वापस मांगे गए तो वरुण ने उन्हें चेक थमा दिया, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया.

थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव के मुताबिक पीड़ित ऋषभ की तहरीर के आधार पर आरोपी वरुण अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना बसन्त विहार में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

देहरादूनः राजधानी दून में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ने लगे हैं. असम राइफल्स के जवान से जमीन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जवान की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक चंद्र मोहन सिंह बुटोला निवासी रुद्रप्रयाग असम राइफल्स में हैं. मोहन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 मई 2019 को आरोपी अमित कुमार और विजय कुमार के साथ मौजा आमवाला तरला में जमीन का सौदा हुआ था. चंद्र मोहन ने आरोपियों को जमीन के सौदे के एवज में एडवांस 6 लाख 21 हजार रुपए का चेक दिया. उसके बाद 5 नवंबर 2019 को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी. लेकिन वकील ने जब जमीन के कागज तैयार किए और रजिस्ट्रार कार्यालय में संपर्क किया तो जानकारी मिली कि जमीन विवादित है. उक्त जमीन का मामला सुप्रीम कोर्ट विचाराधीन है. साथ ही कोर्ट ने जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा रखी है.

ये भी पढ़ेंः सतपुली के निकट गहरी खाई में गिरी कार, महिला की मौत, 4 घायल

ये सब जानकारी मिलने के बाद चंद्र मोहन ने आरोपियों से संपर्क साधकर रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपए देने से इनकार कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित चंद्रमोहन की तहरीर के आधार पर आरोपी अमित कुमार और विजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधर देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स से विदेश में एमबीए की पढ़ाई कराने के लिए भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना बंसत विहार थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: संतपुरा आश्रम के पास लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों के छूटे पसीने

ऋषभ निवासी रेसकोर्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके एक परिचित के जरिए वरुण अरोड़ा नाम के शख्स के साथ मुलाकात हुई. वरुण अरोड़ा की हनी ट्रेवल्स नाम से कंपनी थी. जानकारी के मुताबिक साल 2019 में वरुण अरोड़ा ने ऋषभ और उसके पिता को कहा कि पढ़ाई के लिए ऋषभ को विदेश भेज देंगे, तो उसका अच्छा भविष्य बन जाएगा. इस पर ऋषभ के पिता ने वरुण अरोड़ा को 13 लाख 50 हजार रुपए का चेक दे दिया. लेकिन रुपए देने के काफी दिनों बाद भी वरुण अरोड़ा ने ऋषभ का ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं लगाया. ऋषभ के पिता द्वारा जब वरुण से अपने रुपए वापस मांगे गए तो वरुण ने उन्हें चेक थमा दिया, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया.

थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव के मुताबिक पीड़ित ऋषभ की तहरीर के आधार पर आरोपी वरुण अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना बसन्त विहार में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.