देहरादून: कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है. प्रशासन द्वारा लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. इसी के चलते देहरादून में भी आशा वर्कर की मदद से पूरे शहर का सर्वे किया जा रहा है. कोरोना से जंग लड़ने में मुख्य भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मियों में से एक आशा वर्कर भी हैं. जो अपनी जान जोखिम में डाल इस वक्त कोरोना से जंग लड़ने में मदद कर रही हैं.
बता दें कि, केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन के मुताबिक देहरादून को भी रेड जोन में रखा गया है. वहीं, भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट कॉलोनी को कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने की वजह से सील किया गया है. प्रशासन द्वारा यहां कोरोना संक्रमण को सीमित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये
आशा वर्कर ने बताया कि बीती 5 तारीख से उन्होंने देहरादून के 30 हजार लोगों का सर्वे कर लिया है. इस सर्वे में वो लोगों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही हैं. इसके साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री, संक्रमण की संभावना और अन्य जरूरी जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं.
उनका कहना है कि लोग अपनी जानकारियां छुपाते हैं, कई बार उन्हें मोहल्ले में घुसने नहीं दिया जाता है. साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. जिसे लेकर उनके साथ होमगार्ड और पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.