ETV Bharat / state

बेईमान जमाने में ईमानदारी अभी जिंदा है, महिला ने पैसों से भरा पर्स लौटाया - आशा रावत ने संगीता रावत का पर्स लौटाया

दुनिया में बढ़ते झूठ और धोखाधड़ी की खबरें तो आम हैं, लेकिन ऐसी खबरें भी बीच में आती हैं. जिनसे पता चलता है कि दुनिया अभी पूरी तरह से भ्रष्ट नहीं हुई है, अब भी सच्चाई और ईमानदारी लोगों में बची है. ऐसा ही एक वाकया देहरादून के मसूरी में हुआ.

mussrrie
मसूरी
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:17 PM IST

मसूरी: मसूरी में आशा रावत नाम की महिला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले पर्स को उसके स्वामी तक पहुंचाया. पर्स में 7,500 रुपए थे और कुछ जरूरी दस्तावेंज भी थे. सभी लोग आशा रावत की सराहना कर रहे हैं.

मसूरी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने आशा रावत द्वारा ईमानदारी का परिचय देने पर उनके घर जाकर उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने बताया कि संगीता रावत का पर्स खो गया था, जो कि आशा रावत निवासी मलिंगार लंढौर को कम्युनिटी अस्पताल जाते हुए सड़क पर पड़ा मिला. आशा ने बताया कि पर्स में 7,500 रुपए, पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ बेटे की स्कूल की फीस की रसीद थी.

ये भी पढ़ेंः पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख, 12 हजार पर्यटन कारोबारियों को 10-10 हजार की मदद

वहीं, उनके द्वारा स्कूल की रसीद से पर्स के स्वामी की जानकारी निकाली गई. इस पर पता चला कि पर्स टिहरी बस स्टैंड की रहने वाली संगीता रावत का है. आशा रावत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए संगीता रावत के घर जाकर उनका पर्स लौटाया.

मसूरी: मसूरी में आशा रावत नाम की महिला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले पर्स को उसके स्वामी तक पहुंचाया. पर्स में 7,500 रुपए थे और कुछ जरूरी दस्तावेंज भी थे. सभी लोग आशा रावत की सराहना कर रहे हैं.

मसूरी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने आशा रावत द्वारा ईमानदारी का परिचय देने पर उनके घर जाकर उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने बताया कि संगीता रावत का पर्स खो गया था, जो कि आशा रावत निवासी मलिंगार लंढौर को कम्युनिटी अस्पताल जाते हुए सड़क पर पड़ा मिला. आशा ने बताया कि पर्स में 7,500 रुपए, पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ बेटे की स्कूल की फीस की रसीद थी.

ये भी पढ़ेंः पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख, 12 हजार पर्यटन कारोबारियों को 10-10 हजार की मदद

वहीं, उनके द्वारा स्कूल की रसीद से पर्स के स्वामी की जानकारी निकाली गई. इस पर पता चला कि पर्स टिहरी बस स्टैंड की रहने वाली संगीता रावत का है. आशा रावत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए संगीता रावत के घर जाकर उनका पर्स लौटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.