देहरादून/बागेश्वर/नैनीताल/कोटद्वार/हल्द्वानीः उत्तराखंड के करीब 120 महाविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं. देहरादून के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी में पहली बार आर्यन संगठन ने बाजी मारी है. आर्यन संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने अध्यक्ष पद जीतकर एबीवीपी को पटका है. एबीवीपी को 14 साल बाद झटका लगा है. उधर, डीबीएस कॉलेज देहरादून में भी आर्यन की जीत हुई है. उधर, बागेश्वर के एक कैंपस और तीन डिग्री कॉलेजों में एनएसयूआई ने एबीवीपी का सूपड़ा साफ किया है.
-
उत्तराखण्ड प्रदेश छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रचंड जीत पर सभी कर्मठ एवं लगनशील कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह शानदार जीत देवभूमि उत्तराखण्ड के राष्ट्रवादी विचारों के साथ मज़बूती से खड़े युवाओं की एकजुटता को परिलक्षित करती है ।
सभी नवनिर्वाचित… pic.twitter.com/4JP6wwmVv4
">उत्तराखण्ड प्रदेश छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रचंड जीत पर सभी कर्मठ एवं लगनशील कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 7, 2023
यह शानदार जीत देवभूमि उत्तराखण्ड के राष्ट्रवादी विचारों के साथ मज़बूती से खड़े युवाओं की एकजुटता को परिलक्षित करती है ।
सभी नवनिर्वाचित… pic.twitter.com/4JP6wwmVv4उत्तराखण्ड प्रदेश छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रचंड जीत पर सभी कर्मठ एवं लगनशील कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 7, 2023
यह शानदार जीत देवभूमि उत्तराखण्ड के राष्ट्रवादी विचारों के साथ मज़बूती से खड़े युवाओं की एकजुटता को परिलक्षित करती है ।
सभी नवनिर्वाचित… pic.twitter.com/4JP6wwmVv4
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में आर्यन का प्रत्याशी जीताः आज मतदान की प्रक्रिया के दौरान एबीवीपी और आर्यन संगठन के बीच हाथापाई भी हुई थी. उस दौरान तक चुनाव एबीवीपी के पक्ष में नजर आ रही थी, लेकिन दोपहर करीब 2 बजे तक हुए मतदान की प्रक्रिया के बाद करीब 3 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई. शाम करीब 6 बजे तक चुनाव के नतीजों की घोषणा कर दी गई.
ये नतीजे काफी चौंकाने वाले थे. क्योंकि, पहली बार आर्यन संगठन ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा और पहली बार में ही एबीवीपी को बड़ा झटका दिया. बता दें कि एबीवीपी बीजेपी का एक विंग है, जो पिछले 14 सालों से डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद का चुनाव जीतती आ रही है, लेकिन एनएसयूआई से बागी और आर्यन संगठन से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी को पटखनी दे दी है.
विधायक और मेयर ने भी की थी ABVP के पक्ष में रैली, डीबीएस में भी आर्यन की जीतः इतना ही नहीं एबीवीपी के समर्थन में हुई रैलियों में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल, विधायक खजान दास समेत बीजेपी के तमाम नेता शामिल हुए थे. एबीवीपी के लिए एक बड़ी राहत यही रही कि एबीवीपी से सुमित कुमार, निर्विरोध महासचिव जीते थे. इसके अलावा डीबीएस कॉलेज में भी आर्यन ग्रुप ने अपना परचम लहराया है. जिसके तहत आर्यन संगठन के मगन नेगी ने अध्यक्ष और दीपक राणा ने महासचिव पद पर जीत दर्ज की है.
बागेश्वर एक कैंपस और तीन डिग्री कॉलेजों में NSUI ने ABVP का किया सूपड़ा साफ: बागेश्वर जिले में एक कैंपस और तीन डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. जिले में अभाविप का सूपड़ा साफ हो गया है. एनएसयूआई ने अपना परचम लहराया है. बागेश्वर कैंपस के अध्यक्ष राहुल कुमार चुने गए. इसी तरह कांडा डिग्री कॉलेज की अध्यक्ष उमा जोशी, कपकोट से गणेश, गरुड़ से चिन्मय और दुग नाकुरी की चांदनी अध्यक्ष चुनी गईं. वहीं, दुग नाकुरी डिग्री कॉलेज में सभी पदों पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. देर शाम सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ेंः मसूरी MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के बीच जबरदस्त हंगामा, बाहरी लोगों पर भड़के छात्र, माहौल खराब करने का आरोप
नैनीताल डीएसबी परिसर में एबीवीपी का डंका, उत्कर्ष बिष्ट बने अध्यक्षः कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रसंघ चुनाव में उत्कर्ष बिष्ट अध्यक्ष, हिमांशु महर महासचिव, उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर प्रियांशी चंदोला, संयुक्त सचिव पद पर सूर्य कमल गौड़, आकांक्षा खनायत सांस्कृतिक सचिव चुनी गईं. इसके अलावा बाकी अन्य पदों पर निर्विरोध चयन हुआ. नई छात्रसंघ को मुख्य चुनाव अधिकारी और निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा और चुनाव अधिकारी अतुल जोशी ने शपथ दिलाई.
नैनीताल डीएसबी परिसर में 4300 मतदाताओं में से 2309 ने मत का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118, निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट को 888, एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले. अध्यक्ष पद पर 6 नोटा और 17 वोट अवैध पाए गए. वहीं, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावेश सिंह सौंटियाल, कृषि विज्ञान विष्णु कुमार शर्मा और कला में पवन कुमार टम्टा ने निर्विरोध जीत दर्ज की.
कोटद्वार पीजी कॉलेज में वंदे मातरम की जीतः पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गया है. अध्यक्ष पद पर वंदे मातरम से अभिषेक अग्रवाल की जीत हुई है. जबकि, उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दीप ठाकुर, महासचिव पर आर्यन ग्रुप के रोहित प्रजापति, सचिव पर अखिल भारतीय विद्यार्थी के दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्वाती गैरोला, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई संगठन से खुशी कंडवाल ने जीत हासिल की है. उधर, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया गया.
ऋषिकेश में ABVP की बड़ी हार, अध्यक्ष पद पर निर्दलीय ने बाजी मारी: ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव में उतरे हिमांशु जाटव ने जीत हासिल की है. हिमांशु ने अपने प्रतिद्वंदी रोहित नेगी को 140 और एबीवीपी के अनिरुद्ध शर्मा को 201 मतों से हराया है. जबकि, आर्यन ग्रुप और वंदे मातरम ग्रुप का दबदबा भी रहा. उधर, डोईवाला में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की जीत हुई है.
रुद्रपुर का ऐसा रहा परिणामः उधर, सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पद समेत 6 अन्य पदों पर निर्विरोध नाम की घोषणा के बाद आज सचिव, छात्रा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर मतदान हुआ. जिसमें विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. छात्रा उपाध्यक्ष पद पर शिवानी शर्मा ने जीत दर्ज की है. शिवानी ने अपनी प्रतिद्वंदी रिताक्षी छाबड़ा को 110 वोटों से पराजित किया. जबकि, सचिव पद में सचिन वर्मा ने जीत दर्ज की है. अनमोल त्रिपाठी ने कोषाध्यक्ष पर अपना कब्जा जमाया. वहीं, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर अभिषेक कुमार ने राहुल सिंह को 374 वोट से हराया.
ये भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव में DAV देहरादून में फर्जी ID कार्ड को लेकर छात्र गुटों में चले लात-घूंसे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के मोहन शाही बने अध्यक्षः मसूरी एमपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मोहन राजशाही ने विजय हासिल की. मोहन ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के प्रत्याशी अक्षत रावत को 64 वोटों से हराया. वहीं, महासचिव पद पर जौनपुर ग्रुप के अनिल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी मसूरी छात्र संगठन के नितिन सिंह को 165 मतों से हराकर जीत हासिल की.
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की रीना रावत ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई की बिंदिया को 24 वोट से हराया. सहसचिव पद पर एबीवीपी के हिमांशु उनियाल ने एनएसयूआई के अभय को 30 मतों से हराया. वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की रिंकी शाह ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के आंचल को 46 वोट से हराया. जबकि, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई के अनुज ने अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी की शीला को 2 वोट से हराया.
लक्सर में NSUI के अंशुल ने जीत की दर्जः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआइ समर्थित अंशुल कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. जबकि, विवि प्रतिनिधि पद एबीवीपी के खाते में गया. छात्रसंघ के 6 पदों में एनएसयूआई और एबीवीपी ने इस बार 3-3 पदों पर जीत हासिल की. छात्रसंघ चुनाव में इस बार एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
रामनगर में NSUI का बना अध्यक्ष: वहीं, रामनगर छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ललित कडाकोटी ने शानदार जीत दर्ज कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हीरा सिंह भंडारी को पराजित किया है. जीते प्रत्याशियों ने महाविद्यालय में किए हुए सारे वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. अध्यक्ष पद पर ललित की शानदार जीत पर समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ सभी का आभार जताया. वहीं, सचिव पद पर चेतन पंत ने शानदार जीत दर्ज की. छात्र उपाध्यक्ष पद पर शिवांग रस्तोगी, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर नीलम मनराल, कोषाध्यक्ष पद पर रोहित कुमार ने जीत हासिल की.