ऋषिकेशः उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा के चुनाव होनें हैं. इसी को लेकर इस बार चुनाव में पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेटियां भी चुनावी प्रचार में जुटी हैं. नैनीताल सीट से अजय भट्ट की दोनों बेटियां और हरीश रावत की बेटी प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. वही, अब हरिद्वार के बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं.
रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल मंगलवार को प्रचार करते हुए ऋषिकेश पहुंची. इस दौरान Etv Bharat से बात करते हुए आरुषि ने कहा कि उन्होंने पहले भी अपने पिता के लिए कई बार चुनाव प्रचार कर चुकी हैं. ऐसे में वो पिता के साथ हर समय खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं.
ये भी पढ़ेंःचैपिंयन-देशराज विवाद पर बोले निशंकः दोनों के बीच हुई गलतफहमी, विधायक उनके हैं संभाल लेंगे
वहीं, आरुषि अपने पिता रमेश पोखरियाल निशंक की जीत पर आश्वस्त दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि इस बार पूरा माहौल भाजपामय है. जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. साथ ही कहा कि एक बार फिर हरिद्वार सीट से उनके पिता ही जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार पिछली बार की अपेक्षा दोगुने मार्जन से जीत होगी.