ETV Bharat / state

23 अप्रैल को रिलीज होगा आरुषि निशंक का नया गाना 'वफा ना रास आई' - Wafa Na Raas Aayee Jubin Nautiyal New Song Video

एक्टर हिमांश कोहली और आरुषि निशंक का नया गाना 'वफा ना रास आई' 23 अप्रैल को रिलीज होने वाला है.

music video of the Wafa Na Raas Aayee song
23 अप्रैल को रिलीज होगा आरुषि निशंक का 'वफा ना रास आई'
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 7:15 PM IST

देहरादून: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक अपने पहले प्रोजेक्ट 'तारिणी' के साथ जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके साथ ही 23 अप्रैल को एक्टर हिमांश कोहली और आरुषि निशंक का नया गाना 'वफा ना रास आई' रिलीज होने वाला है.

'वफा ना रास आई' से आरुषि निशंक का बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है. इस गाने की शूटिंग कश्मीर में हुई है. शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए आरुषि ने कहा कि यूनिट को बर्फबारी से बचने के लिए सुबह ही सेट तैयार कर गाने की शूटिंग करनी होती थी. कश्मीर का मौसम चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सहयोगी कलाकारों के सहयोग से शूटिंग समय पर पूरी हुई.

जुबिन नौटियाल ने दी है आवाज

आरुषि निशंक के नए गाने वफा ना रास आई को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. वहीं, इसका म्यूजिक मीत ब्रॉस ने दिया है और रश्मि विराग ने इसके बोल लिखे हैं.

Aarushi Nishank
आरुषि निशंक.

कौन हैं आरुषि निशंक

आरुषि निशंक देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं. इसके साथ ही आरुषि निशंक क्लासिकल सिंगर हैं. उन्होंने बिरजू महाराज से क्लासिकल डांस सीखा है. इसके अलावा वह एक पर्यावरणविद् भी हैं. यही नहीं, आरुषि हिमालयन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल देहरादून की चेयरपर्सन भी हैं.

आरुषि को 2017 में प्राइड ऑफ उत्तराखंड अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. 2018 में उन्होंने रीजनल फिल्म मेजर निराला प्रोड्यूस की थी. मेजर निराला रमेश पोखरियाल द्वारा लिखित नॉवेल पर बेस्ड है.

पढ़ें: बॉलीवुड में धूम मचाएगी केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी, 'तारिणी' फिल्म से करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू

तारिणी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू

बताया जा रहा है कि आरुषि निशंक फिल्म 'तारिणी' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. दरअसल 'तारिणी' समुद्र के सफर पर निकली छह जांबाज महिला अफसरों पर आधारित फिल्म है. छह अफसरों में से एक किरदार आरुषि निभाएंगी. बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी वर्तिका जोशी के नेतृत्व में 19 सितंबर 2017 को प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, एस विजया, एश्वर्य और पायल गुप्ता ने भारतीय नौ सेना की सेलिंग नौका आइएनएस तारिणी पर अपना सफर गोवा से शुरू किया था. 19 मई 2018 को वे 21,600 नॉटिकल माइल्स की दूरी तय करके वे वापस आई थीं. इस अभियान को पूरा करने में 254 दिन का समय लगा था. अभियान के दौरान टीम ने तीन महासागर, चार महाद्वीप और पांच देशों का सफर पूरा किया था.

Aarushi Nishank
आरुषि निशंक.

आरुषि निशंक की उपलब्धियां

आरुषि निशंक को अब तक देश एवं विदेशों में उनकी उपलब्धियों के लिए यूथ आइकॉन अवॉर्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, भारत गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट अवार्ड, टॉप 20 ग्लोबल वूमेन अवॉर्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान आदि मिल चुके हैं. इसके अलावा वह नारी सशक्तिकरण और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं.

आरुषि निशंक विश्व के अनेक देशों में प्रस्तुति दे चुकीं हैं. इसके साथ ही वह फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं और गत वर्ष उनके द्वारा बनायी गई फिल्म 'मेजर निराला' काफी चर्चित हुई थी. गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता संरक्षण और सम्वर्द्धन के लिए समर्पित स्पर्श गंगा अभियान गत एक दशक से लगातार देशभर में चलाया जा रहा है. विश्व के 12 से अधिक देश भी इस अभियान से जुड़े हैं.

देहरादून: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक अपने पहले प्रोजेक्ट 'तारिणी' के साथ जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके साथ ही 23 अप्रैल को एक्टर हिमांश कोहली और आरुषि निशंक का नया गाना 'वफा ना रास आई' रिलीज होने वाला है.

'वफा ना रास आई' से आरुषि निशंक का बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है. इस गाने की शूटिंग कश्मीर में हुई है. शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए आरुषि ने कहा कि यूनिट को बर्फबारी से बचने के लिए सुबह ही सेट तैयार कर गाने की शूटिंग करनी होती थी. कश्मीर का मौसम चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सहयोगी कलाकारों के सहयोग से शूटिंग समय पर पूरी हुई.

जुबिन नौटियाल ने दी है आवाज

आरुषि निशंक के नए गाने वफा ना रास आई को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. वहीं, इसका म्यूजिक मीत ब्रॉस ने दिया है और रश्मि विराग ने इसके बोल लिखे हैं.

Aarushi Nishank
आरुषि निशंक.

कौन हैं आरुषि निशंक

आरुषि निशंक देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं. इसके साथ ही आरुषि निशंक क्लासिकल सिंगर हैं. उन्होंने बिरजू महाराज से क्लासिकल डांस सीखा है. इसके अलावा वह एक पर्यावरणविद् भी हैं. यही नहीं, आरुषि हिमालयन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल देहरादून की चेयरपर्सन भी हैं.

आरुषि को 2017 में प्राइड ऑफ उत्तराखंड अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. 2018 में उन्होंने रीजनल फिल्म मेजर निराला प्रोड्यूस की थी. मेजर निराला रमेश पोखरियाल द्वारा लिखित नॉवेल पर बेस्ड है.

पढ़ें: बॉलीवुड में धूम मचाएगी केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी, 'तारिणी' फिल्म से करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू

तारिणी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू

बताया जा रहा है कि आरुषि निशंक फिल्म 'तारिणी' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. दरअसल 'तारिणी' समुद्र के सफर पर निकली छह जांबाज महिला अफसरों पर आधारित फिल्म है. छह अफसरों में से एक किरदार आरुषि निभाएंगी. बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी वर्तिका जोशी के नेतृत्व में 19 सितंबर 2017 को प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, एस विजया, एश्वर्य और पायल गुप्ता ने भारतीय नौ सेना की सेलिंग नौका आइएनएस तारिणी पर अपना सफर गोवा से शुरू किया था. 19 मई 2018 को वे 21,600 नॉटिकल माइल्स की दूरी तय करके वे वापस आई थीं. इस अभियान को पूरा करने में 254 दिन का समय लगा था. अभियान के दौरान टीम ने तीन महासागर, चार महाद्वीप और पांच देशों का सफर पूरा किया था.

Aarushi Nishank
आरुषि निशंक.

आरुषि निशंक की उपलब्धियां

आरुषि निशंक को अब तक देश एवं विदेशों में उनकी उपलब्धियों के लिए यूथ आइकॉन अवॉर्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, भारत गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट अवार्ड, टॉप 20 ग्लोबल वूमेन अवॉर्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान आदि मिल चुके हैं. इसके अलावा वह नारी सशक्तिकरण और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं.

आरुषि निशंक विश्व के अनेक देशों में प्रस्तुति दे चुकीं हैं. इसके साथ ही वह फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं और गत वर्ष उनके द्वारा बनायी गई फिल्म 'मेजर निराला' काफी चर्चित हुई थी. गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता संरक्षण और सम्वर्द्धन के लिए समर्पित स्पर्श गंगा अभियान गत एक दशक से लगातार देशभर में चलाया जा रहा है. विश्व के 12 से अधिक देश भी इस अभियान से जुड़े हैं.

Last Updated : Apr 21, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.