मसूरी: मसूरी झील में बने पार्क में देर रात बारिश के चलते मलबा घुस गया. मलबा घुसने से कलाकार त्रिलोक सिंह चौहान द्वारा मसूरी झील के पार्क में बनाई गई मिट्टी की कलाकृति देर नष्ट हो गई है.
त्रिलोक सिंह चौहान द्वारा मसूरी झील में विभिन्न प्रजातियों के जानवरों, देवताओं आदि की कलाकृति बनाई गई थी. परंतु देर रात हुई बारिश के कारण ठेकेदार द्वारा झील की सफाई से एकत्रित किया मलबा पार्क में घुसा गया, जिससे पार्क में बनी सभी कलाकृति नष्ट हो गई. त्रिलोक सिंह चौहान ने बताया कि सुबह के समय जब वे पार्क में गए तो वहां का मंजर देखकर वो हैरान हो गए.
पढ़ें-कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय, यात्री का बैग लौटाया
उन्होंने कहा कि पूरे पार्क में मलबा भरा हुआ था. उनके द्वारा बनाई गई कलाकृति पूरी तरह नष्ट हो गई थी. उन्होंने कहा कि इन दिनों झील की सफाई का काम चल रहा है, जिसका मलबा ठेकेदार द्वारा इकट्ठा कर दिया गया. ऐसे में ठेकेदार की लापरवाही के कारण देर रात हुई बारिश से मलबा पार्क में घुसने से कलाकृति खराब हो गई. त्रिलोक चौहान ने पालिका प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग की है.