ETV Bharat / state

कश्मीर में तैनात जवान लापता, परिजनों को सता रही अनहोनी की चिंता - देहरादून न्यूज

आठ जनवरी से कश्मीर गुलमर्ग से 11 गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी लापता हैं. वहीं, सूचना मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है.

Dehradun news
देहरादून का जवान सीमा से लापता.
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 7:36 PM IST

देहरादून: कश्मीर गुलमर्ग से दून के अंबीवाला निवासी सेना में 11 गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी लापता है. वहीं, सूचना मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. बताया जा रहा है कि बर्फ में उनका पैर फिसल गया. जिसके बाद सेना हवलदार की खोजबीन में जुटी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं.

गौर हो कि लापता जवान राजेंद्र नेगी की पत्नी राजेश्वरी के मुताबिक अंतिम बार बात 8 जनवरी सुबह 10 बजे हुई थी. उसके बाद से अब तक किसी प्रकार की कोई खबर रेजीमेंट द्वारा नहीं दी गई है. वहीं राजेन्द्र सिंह नेगी के लापता होने के बाद पाकिस्तान पहुंचने की खबर से परिजन खासे चिंतित हैं. परिजनों ने केंद्र सरकार से अभिनंदन की तरह ही राजेंद्र की भी पाकिस्तान इलाके से वापसी की मांग की है.

कश्मीर में तैनात जवान लापता

कश्मीर घाटी के गुलमर्ग से ड्यूटी के दौरान बर्फ में पैर फिसलने से पिछले 4 दिन से लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की खोजबीन जारी है. परिवार के मुताबिक गुलबर्ग में तनाव के चलते सर्च टीम को कई परेशानियां आ रही है. परिजनों का कहना है कि पिछले 4 दिन से अभी तक किसी तरह सूचना नहीं आई है. ऐसे में परिवार की मांग है कि जल्द राजेन्द्र को तलाश किया जाना चाहिए.

पढ़ें-परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी, दाने-दाने को हुए मोहताज

मूलरूप से चमोली जिले के आदि बद्री में रहने वाले लापता हवलदार राजेंद्र सिंह ने 2002 में आर्मी ज्वाइन की और वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के अंबीवाला सैनिक कॉलोनी में रहता है. जहां उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी के अलावा बड़ी बेटी अंजली, बेटा प्रियांशु और बेटी मीनाक्षी रहते हैं. वहीं राजेन्द्र सिंह नेगी की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के मुताबिक, बीते अक्टूबर माह में हवलदार राजेंद्र नेगी 1 माह की छुट्टी के लिए देहरादून घर आए थे और नवंबर माह को लौटने के बाद व कश्मीर के गुलबर्ग में ड्यूटी पर तैनात थे.

लापता राजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी के मुताबिक जैसे ही 8 जनवरी को उनकी लापता होने की खबर आई, जिसके बाद से उनके पति की कोई खबर नहीं आई. राजेश्वरी देवी के मुताबिक, उनके पति बर्फीले तूफान आने वाली जगह में ड्यूटी पर तैनात थे. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए लापता हवलदार राजेंद्र नेगी की पत्नी राजेश्वरी देवी ने केंद्र सरकार से पति को जल्द सकुशल खोजने की मांग की.

देहरादून: कश्मीर गुलमर्ग से दून के अंबीवाला निवासी सेना में 11 गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी लापता है. वहीं, सूचना मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. बताया जा रहा है कि बर्फ में उनका पैर फिसल गया. जिसके बाद सेना हवलदार की खोजबीन में जुटी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं.

गौर हो कि लापता जवान राजेंद्र नेगी की पत्नी राजेश्वरी के मुताबिक अंतिम बार बात 8 जनवरी सुबह 10 बजे हुई थी. उसके बाद से अब तक किसी प्रकार की कोई खबर रेजीमेंट द्वारा नहीं दी गई है. वहीं राजेन्द्र सिंह नेगी के लापता होने के बाद पाकिस्तान पहुंचने की खबर से परिजन खासे चिंतित हैं. परिजनों ने केंद्र सरकार से अभिनंदन की तरह ही राजेंद्र की भी पाकिस्तान इलाके से वापसी की मांग की है.

कश्मीर में तैनात जवान लापता

कश्मीर घाटी के गुलमर्ग से ड्यूटी के दौरान बर्फ में पैर फिसलने से पिछले 4 दिन से लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की खोजबीन जारी है. परिवार के मुताबिक गुलबर्ग में तनाव के चलते सर्च टीम को कई परेशानियां आ रही है. परिजनों का कहना है कि पिछले 4 दिन से अभी तक किसी तरह सूचना नहीं आई है. ऐसे में परिवार की मांग है कि जल्द राजेन्द्र को तलाश किया जाना चाहिए.

पढ़ें-परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी, दाने-दाने को हुए मोहताज

मूलरूप से चमोली जिले के आदि बद्री में रहने वाले लापता हवलदार राजेंद्र सिंह ने 2002 में आर्मी ज्वाइन की और वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के अंबीवाला सैनिक कॉलोनी में रहता है. जहां उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी के अलावा बड़ी बेटी अंजली, बेटा प्रियांशु और बेटी मीनाक्षी रहते हैं. वहीं राजेन्द्र सिंह नेगी की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के मुताबिक, बीते अक्टूबर माह में हवलदार राजेंद्र नेगी 1 माह की छुट्टी के लिए देहरादून घर आए थे और नवंबर माह को लौटने के बाद व कश्मीर के गुलबर्ग में ड्यूटी पर तैनात थे.

लापता राजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी के मुताबिक जैसे ही 8 जनवरी को उनकी लापता होने की खबर आई, जिसके बाद से उनके पति की कोई खबर नहीं आई. राजेश्वरी देवी के मुताबिक, उनके पति बर्फीले तूफान आने वाली जगह में ड्यूटी पर तैनात थे. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए लापता हवलदार राजेंद्र नेगी की पत्नी राजेश्वरी देवी ने केंद्र सरकार से पति को जल्द सकुशल खोजने की मांग की.

Intro:
pls note_ इस स्टोरी के संबंधित विजुअल्स और one to one ftp से भेजा गया हैं। फोल्डर- laapta jawan

summary-कश्मीर गुलबर्ग में बर्फ फ़िसलने से पाकिस्तान सरहद में लापता देहरादून का से एक जवान।।


कश्मीर घाटी के पाकिस्तान से सटे गुलबर्ग बॉर्डर इलाके में तैनात 11 गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी पर में पैर फिसलने से पाकिस्तान सीमा में पहुंचने की खबर है। यह घटना 8 जनवरी 2020 सुबह 10:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। उधर इस खबर के आने से लापता हवलदार के देहरादून के परिवार में कोहराम मच गया है पल-पल की अनहोनी की आशंका जताते हुए परिवारजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देहरादून के अम्बिवाला सैनिक कॉलोनी स्थित लापता जवान के घर पर पत्नी राजेश्वरी देवी सहित पूरा गांव का इलाका गम ही खैर खबर की आस लगाए बैठा है। उधर लापता जवान राजेंद्र नेगी की पत्नी राजेश्वरी के मुताबिक अंतिम बार बात 8 जनवरी सुबह 10:00 बजे हुई थी उसके बाद से अब तक किसी प्रकार की कोई खबर रेजिमेंट कंपनी द्वारा नहीं आई है। परिवार के लोगों ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए पूर्व में लापता हुए अभिनंदन की तरह ही राजेंद्र की भी पाकिस्तान इलाके से वापसी की मांग की है।


Body:कश्मीर घाटी के पाकिस्तानी सीमा गुलबर्ग से ड्यूटी के दौरान वर्क में पैर फिसलने से पिछले 4 दिन से लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की खोजबीन लगातार सरहद पर तैनात सैनिकों द्वारा लगातार जारी है। परिवार के मुताबिक गुलबर्ग मैं दिन-रात फायरिंग के चलते रेस की ओर सर्च टीम को भी कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। हालांकि उसके बावजूद सैन्य अधिकारियों द्वारा लगातार लापता हुए जवान की खोजबीन की जा रही है। उधर हवलदार के लापता होने के बाद पाकिस्तान पहुंचने की खबर से परिवार वाले गमजदा है उनकी मांग है कि, पिछले 4 दिन से अभी तक किसी तरह की खोज खबर खैरियत वाली खबर नहीं आई है ऐसे में परिवार की मांग है कि जल्द से जल्द विंग कमांडर अभिनंदन की तरह हवलदार राजेंद्र सिंह को भी पाकिस्तान की सरहद इलाके से अपने देश वापस लाया जाए।


मूल रूप से चमोली जिल्व के आद्र बद्री में रहने वाले लापता हवलदार राजेंद्र सिंह का परिवार 2002 में आर्मी में जॉइन होने के बाद देहरादून के अम्बिवाला सैनिक कॉलोनी में रह रहा हैं। परिवारवालों के मुताबिक बीते अक्टूबर माह में हवलदार राजेंद्र नेगी 1 माह की छुट्टी के लिए देहरादून घर आए थे और नवंबर महा को लौटने के बाद व कश्मीर के गुलबर्ग बर्फीले इलाके में दिन रात की ड्यूटी पर तैनात हैं।

लापता राजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी के मुताबिक जैसे ही 8 जनवरी को उनकी लापता होने की खबर आई परिवार में सभी के होश उड़ गए। पत्नी राजेश्वरी देवी के मुताबिक उनके पति बर्फीले तूफान आने वाली जगह में खतरनाक लगातार ड्यूटी दे रहे थे।
साथ ही उनके साथ वाले भी काफी जटिल परिस्थितियों में सरहद पर ड्यूटी दे रहे हैं।


Conclusion:ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लापता हवलदार राजेंद्र नेगी की पत्नी राजेश्वरी देवी ने केंद्र सरकार से एक ही मांग की है कि सीमा और देश की रक्षा में खतरनाक बर्फीले तूफान में ड्यूटी देने वाले उनके पति को किसी भी तरह से पाकिस्तान के इलाके से देश वापस लाया जाए।

one to one
राजेश्वरी देवी लापता हवलदार राजेंद्र नेगी की पत्नी
Last Updated : Jan 12, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.