देहरादून: उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित अरबी-फारसी परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित हो चुका है. इस परिक्षा में कुल 5746 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा राज्य के 4 जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल के 13 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि बीते वर्ष का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत था. वहीं इस बार परीक्षा परिणाम में 92.38 रहा. उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को बेहतर तालीम मिले. सरकार की कोशिश रही है कि उन्हें राज्य और देश की मुख्यधारा से जोड़ा जाए.
वहीं उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद मुंशी के परिणामों में टॉप 8 छात्राएं और 2 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. जिसमें साहिबा, आसमा, मरियम बी, मोहम्मद अकरम, फरहा नाज, शबानाज, शब्बो, हुमैरा नाज, सबीरा, अब्दुल समद शामिल हैं.
ये रहा परिक्षा परिणाम प्रतिशत...
मुंशी (माध्यमिक हाई स्कूल)- 88.83 प्रतिशत
मौलवी (हाई स्कूल)- 84.63 प्रतिशत
आलिम (अरबी/फारसी)-(इंटर)- 95.82 प्रतिशत
कामिल (स्नातक)- शतप्रतिशत
फाजिल (परास्नातक)- 99.30 प्रतिशत