ETV Bharat / state

मॉनसून की विदाई का वक्त करीब, अब तक प्रदेश में दर्ज की गई 907.9MM बारिश

इस साल मॉनसून सीजन में जून, जुलाई और अगस्त में इस बार औसत से लगभग 12% कम बारिश दर्ज की गई है. जहां इस पूरे मॉनसून सीजन में बागेश्वर जनपद में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.

monsoon season in Uttarakhand
मॉनसून की विदाई का वक्त करीब
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 9:31 PM IST

देहरादून: इस साल मॉनसून ने प्रदेश में जून महीने के आखिरी सप्ताह में अपनी दस्तक दे दी थी. जिसके बाद अब मॉनसून की विदाई का वक्त करीब आ चुका है. सामान्य तौर पर प्रदेश में मॉनसून की विदाई अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह तक हो जाती है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार सितंबर महीने के शेष बचे अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के एक या दो दौर होने की संभावना है.

प्रदेश में मॉनसून की विदाई का वक्त करीब.

बात अगर इस साल मॉनसून सीजन के दौरान अब तक हुई बारिश की करें तो अब तक पूरे मॉनसून सीजन में 907.9 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है. जबकि, मौसम विभाग के अनुसार 1071 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी चाहिए थी. इस तरह देखा जाए तो इस बार अब तक पूरे मॉनसून सीजन में सामान्य से 15% कम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल मॉनसून सीजन में जून, जुलाई और अगस्त में इस बार औसत से लगभग 12% कम बारिश दर्ज की गई है. जहां इस पूरे मॉनसून सीजन में बागेश्वर जनपद में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई तो वहीं, सबसे कम बारिश चम्पावत, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में रिकॉर्ड की गई है.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अब मॉनसून की विदाई का वक्त करीब है. ऐसे में अब प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना काफी कम ही नजर आ रही है. सितंबर महीने के शेष बचे अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के एक या दो दौर होने की संभावना है.

प्रदेश में जून से लेकर अब तक ऐसा रहा मॉनसून का मिजाज

जिला बारिश mm में फीसदी
देहरादून 1035.5-1301 -20
पौड़ी गढ़वाल 597-1049.4 -43
टिहरी गढ़वाल 680.5- 845.3 -19
नैनीताल 867.4-1189.5 -27
पिथौरागढ़1450.1-1318 + 10
रुद्रप्रयाग939.6- 1308.9 -28
हरिद्वार 754.9-827.2 -9
अल्मोड़ा 583.2-700.2-17
यूएस नगर 948-893.9 + 6
उत्तरकाशी 592.8-1044.5 -43
बागेश्वर 1882.9-7002.2
+169
चमोली 804.2-663 +21

देहरादून: इस साल मॉनसून ने प्रदेश में जून महीने के आखिरी सप्ताह में अपनी दस्तक दे दी थी. जिसके बाद अब मॉनसून की विदाई का वक्त करीब आ चुका है. सामान्य तौर पर प्रदेश में मॉनसून की विदाई अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह तक हो जाती है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार सितंबर महीने के शेष बचे अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के एक या दो दौर होने की संभावना है.

प्रदेश में मॉनसून की विदाई का वक्त करीब.

बात अगर इस साल मॉनसून सीजन के दौरान अब तक हुई बारिश की करें तो अब तक पूरे मॉनसून सीजन में 907.9 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है. जबकि, मौसम विभाग के अनुसार 1071 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी चाहिए थी. इस तरह देखा जाए तो इस बार अब तक पूरे मॉनसून सीजन में सामान्य से 15% कम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल मॉनसून सीजन में जून, जुलाई और अगस्त में इस बार औसत से लगभग 12% कम बारिश दर्ज की गई है. जहां इस पूरे मॉनसून सीजन में बागेश्वर जनपद में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई तो वहीं, सबसे कम बारिश चम्पावत, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में रिकॉर्ड की गई है.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अब मॉनसून की विदाई का वक्त करीब है. ऐसे में अब प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना काफी कम ही नजर आ रही है. सितंबर महीने के शेष बचे अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के एक या दो दौर होने की संभावना है.

प्रदेश में जून से लेकर अब तक ऐसा रहा मॉनसून का मिजाज

जिला बारिश mm में फीसदी
देहरादून 1035.5-1301 -20
पौड़ी गढ़वाल 597-1049.4 -43
टिहरी गढ़वाल 680.5- 845.3 -19
नैनीताल 867.4-1189.5 -27
पिथौरागढ़1450.1-1318 + 10
रुद्रप्रयाग939.6- 1308.9 -28
हरिद्वार 754.9-827.2 -9
अल्मोड़ा 583.2-700.2-17
यूएस नगर 948-893.9 + 6
उत्तरकाशी 592.8-1044.5 -43
बागेश्वर 1882.9-7002.2
+169
चमोली 804.2-663 +21
Last Updated : Sep 10, 2020, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.