देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) और जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं. विशेष कार्याधिकारी के तौर पर सत्य प्रकाश रावत और जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर भजराम पंवार, राजेश सेठी व गौरव सिंह को नियुक्ति दी गई है.
उत्तराखंड में जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति निरस्त किए जाने के बाद आखिरकार जनसंपर्क अधिकारी और विशेष कार्याधिकारी की नियुक्ति को लेकर एक नया आदेश जारी कर दिया गया है. जिसमें विशेष कार्याधिकारी सत्य प्रकाश रावत को नियुक्त किया गया है. जबकि, जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर भजराम पंवार को जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स
सत्य प्रकाश रावत: पिथौरागढ़ में साल 1974 में जन्मे सत्य प्रकाश रावत ने देहरादून में अपनी शिक्षा ग्रहण करते हुए उत्तराखंड को ही अपना कार्यक्षेत्र बनाया. फिलहाल सत्य प्रकाश रावत महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में को-ऑर्डिनेटर के पद पर तैनात हैं. सत्य प्रकाश रावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संपर्क में रहे हैं और काफी पहले से उनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से परिचय है. इसके अलावा भी सत्य प्रकाश रावत स्पोर्ट्स कॉलेज में अहम जिम्मेदारियां निभाते रहे हैं. सत्य प्रकाश रावत कांग्रेस सरकार में भी कोऑर्डिनेटर की अहम भूमिका निभा चुके हैं.
भजराम पंवार: टिहरी जनपद में प्रतापनगर के रहने वाले हैं और संघ में प्रचारक रहे हैं. उत्तराखंड की अंतरिम सरकार में 2001 के दौरान उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर काम किया, इसके बाद साल 2007 से 12 तक विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर के ओएसडी के तौर पर काम किया. जाहिर है इस दौरान उन्होंने संसदीय कार्यों में अपनी पकड़ मजबूत बनाई. भजराम पवार देहरादून विश्व संवाद सेल के संस्थापक रहे हैं, साथ ही 2003 से 2007 तक उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री भी रहे. इस पद पर इससे पहले भगत सिंह कोश्यारी भी रह चुके हैं. जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर सबसे अनुभवी चेहरे के रूप में भजराम पंवार दिखाई देंगे.
राजेश सेठी: जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए राजेश सेठी भी RSS से जुड़े रहे हैं. राजेश सेठी इससे पहले डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके जनसंपर्क अधिकारी रहे हैं. लिहाजा राजेश सेठी को भी मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर लंबा अनुभव है. राजेश सेठी पार्टी और संघ में सक्रिय रहे हैं और संघ की तरफ से ही उनके नाम को मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर आगे बढ़ाया गया है.
गौरव सिंह: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम का हिस्सा बने हैं और उन्हें जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है. गौरव सिंह संगठन महामंत्री अजय कुमार की टीम में रहे हैं और उन्होंने भी संघ के लिए लगातार अपनी सक्रियता दिखाई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्त गौरव सिंह इस टीम के सबसे युवा चेहरे हैं और संघ के साथ ही पार्टी में भी उनकी सक्रियता पिछले काफी समय से दिखाई देती रही है.