ETV Bharat / state

द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए ऐसे करें आवेदन, 11 जून अंतिम तिथि

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:07 PM IST

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर दिए जाने वाले द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए खेल विभाग ने आवेदन मांगे हैं. देहरादून जिला क्रीड़ा अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए अवॉर्ड के लिए आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय प्राप्त कर 11 जून तक जमा करने की जानकारी दी है.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः नेशनल स्पोर्ट्स डे (29 अगस्त) को दिए जाने वाले द्रोणाचार्य अवॉर्ड-2021 के लिए खेल विभाग ने खेलों में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले व्यक्तियों से आवेदन पत्र मांगे हैं. इस संबंध में देहरादून जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं ने पत्र भी जारी किया है. ऐसे में खेलों में विशिष्टि उपलब्धियां अर्जित करने वाले इच्छुक खिलाड़ी द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय से लेकर 11 जून तक जमा करा सकते हैं.

1885 में हुई थी द्रोणाचार्य पुरस्कार की शुरुआत

यह पुरस्कार खिलाड़ियों और टीमों को प्रशिक्षण प्रदान करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, जाने माने खेल प्रशिक्षकों को दिया जाता है. हालांकि, हर साल अधिकतम पांच खिलाड़ियों को ही इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. द्रोणाचार्य पुरस्कार में गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक और दस लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

dehradun
द्रोणाचार्य अवॉर्ड के इच्छुक 11 जून तक भर सकते हैं आवेदन

ये भी पढ़ेंः अब तक जारी नहीं हुआ वात्सल्य योजना का शासनादेश, रेखा आर्य ने जताई नाराजगी

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाया जाता है नेशनल स्पोर्ट्स डे

द्रोणाचार्य पुरस्कार खिताब नेशनल स्पोर्ट्स-डे (29 अगस्त) पर दिया जाता है. मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जन्मदिन के मौके पर 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है. यही नहीं, द्रोणाचार्य अवॉर्ड के साथ अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और ध्यान चंद अवॉर्ड को जोड़कर नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड बनाए गए है. द्रोणाचार्य पुरस्कार को एतिहासिक ‘द्रोण’ के नाम पर रखा गया है. जिन्होंने कौरव और पांडव को युद्ध नीति सिखाई थी. यह नीति उन्होंने महाभारत के समय अपने शिष्यों को सिखाई है, ताकि वह अपनी हर मुश्किल का सामना कर सकें.

हर साल मांगे जाते हैं आवेदन

हर साल खेल विभाग द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए आवेदन पत्र मांगता है. जिसे कंपाइल कर मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स को भेजा जाता है. हालांकि, इस तरह के आवेदन पत्र मिनिस्ट्री द्वारा देश भर से मंगाए जाते हैं. जिसके बाद खिताब के हकदारों को मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (Ministry of Youth Affairs and Sports) द्वारा चुना जाता है. मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और राज्य सरकार से संबंधित कोचों का चुनाव करती है.

देहरादूनः नेशनल स्पोर्ट्स डे (29 अगस्त) को दिए जाने वाले द्रोणाचार्य अवॉर्ड-2021 के लिए खेल विभाग ने खेलों में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले व्यक्तियों से आवेदन पत्र मांगे हैं. इस संबंध में देहरादून जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं ने पत्र भी जारी किया है. ऐसे में खेलों में विशिष्टि उपलब्धियां अर्जित करने वाले इच्छुक खिलाड़ी द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय से लेकर 11 जून तक जमा करा सकते हैं.

1885 में हुई थी द्रोणाचार्य पुरस्कार की शुरुआत

यह पुरस्कार खिलाड़ियों और टीमों को प्रशिक्षण प्रदान करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, जाने माने खेल प्रशिक्षकों को दिया जाता है. हालांकि, हर साल अधिकतम पांच खिलाड़ियों को ही इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. द्रोणाचार्य पुरस्कार में गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक और दस लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

dehradun
द्रोणाचार्य अवॉर्ड के इच्छुक 11 जून तक भर सकते हैं आवेदन

ये भी पढ़ेंः अब तक जारी नहीं हुआ वात्सल्य योजना का शासनादेश, रेखा आर्य ने जताई नाराजगी

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाया जाता है नेशनल स्पोर्ट्स डे

द्रोणाचार्य पुरस्कार खिताब नेशनल स्पोर्ट्स-डे (29 अगस्त) पर दिया जाता है. मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जन्मदिन के मौके पर 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है. यही नहीं, द्रोणाचार्य अवॉर्ड के साथ अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और ध्यान चंद अवॉर्ड को जोड़कर नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड बनाए गए है. द्रोणाचार्य पुरस्कार को एतिहासिक ‘द्रोण’ के नाम पर रखा गया है. जिन्होंने कौरव और पांडव को युद्ध नीति सिखाई थी. यह नीति उन्होंने महाभारत के समय अपने शिष्यों को सिखाई है, ताकि वह अपनी हर मुश्किल का सामना कर सकें.

हर साल मांगे जाते हैं आवेदन

हर साल खेल विभाग द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए आवेदन पत्र मांगता है. जिसे कंपाइल कर मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स को भेजा जाता है. हालांकि, इस तरह के आवेदन पत्र मिनिस्ट्री द्वारा देश भर से मंगाए जाते हैं. जिसके बाद खिताब के हकदारों को मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (Ministry of Youth Affairs and Sports) द्वारा चुना जाता है. मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और राज्य सरकार से संबंधित कोचों का चुनाव करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.