ऋषिकेश: जानकी पुल पर लगे मुख्यमंत्री और विधायक के फ्लैक्स को कुछ असामाजिक तत्वों ने फाड़ डाला. जिसके बाद भाजपाइयों ने लक्ष्मण झूला थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर देते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.
स्वर्गाश्रम क्षेत्र में जानकी पुल के पास लगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक रितु खंडूड़ी के फ्लैक्स को असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया. इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ लक्ष्मण झूला थाने में तहरीर दी है. मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा
इस संबंध में भाजपाइयों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है. फुटेज में असामाजिक तत्व फ्लैक्स को फाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाजपाइयों का आरोप है कि विधायक रितु खंडूड़ी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.