देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सचिवालय में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने का फैसला किया है. पिछले एक महीने के भीतर सचिवालय के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके कारण ऑफिस को भी सील किया जा चुका है. लिहाजा, अब सचिवालय प्रशासन ने सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जारी किए गए आदेश के अनुसार सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराए जाने का निर्णय उच्च स्तर पर लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एंटीजन टेस्ट कराएं.
पढ़ें- पूर्व दर्जाधारी मंत्री का आरोप, सरकार कर रही शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन
सचिवालय कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने के लिए 3 टीम भी बनाई गई हैं. इसके साथ ही आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सचिवालय में प्रवेश करने वाली टीम कोविड-19 से संबंधित सतर्कता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे.