देहरादून: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और कैंट पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कैंट थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया. टीम ने तीन स्पा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया.
देहरादून में स्पा सेंटरों में होने वाले अनैतिक कार्यों की लगातार शिकायत मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और कैंट थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: साढ़े 6 लाख की प्रतिबंधित जड़ी-बूटी के साथ दो गिरफ्तार
चेकिंग अभियान के दौरान मंत्रा स्पा, डिलाइट स्पा और रोशनी स्पा में अनियमितताएं पाई गई. स्पा सेंटर के मालिकों द्वारा वहां काम करने वाले पुरुष और महिला कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया गया था. साथी ही स्पा सेंटर में कर्मचारियों ने मास्क नहीं पहना था, जिसको लेकर टीम ने तीनों स्पा सेंटर का चालान किया.
थाना कैंट प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंत्रा स्पा सेंटर के मालिक द्वारा लाइसेंस में कर्मचारियों की संख्या और नियमानुसार कर्मचारी नहीं रखे गए हैं. साथ ही लेबर डिपॉर्टमेंट से जारी लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन किया जा रहा है. जिस पर लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया जा रहा है.