देहरादून: शहरभर में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन फिर एक बार अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा है. अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर को चार जोन में बांटकर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. नगर निगम ने अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर समीक्षा बैठक की है. मंगलवार से प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करेगा.
मंगलवार से यहां होगी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई-
- जोन एक के लिए राजपुर रोड के दोनों तरफ, राजपुर रोड और चकराता रोड के बीच इलाके में उपजिलाधिकारी मसूरी को तैनात किया गया है.
- जोन दो के लिए घंटाघर से लेकर चकराता रोड के दोनों तरफ सिटी मजिस्ट्रेट को तैनात किए गए है.
- जोन दो-ए: प्रिंस चौक होते हुए सहारनपुर रोड के बीच के इलाके के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है.
- जोन तीन के लिए गांधी रोड, प्रिंस चौक होते हुए दोनों तरफ के लिए उपजिलाधिकारी सदर तैनात किए गए.
- जोन चार के लिए हरिद्वार रोड के दोनों तरफ के लिए उपजिलाधिकारी कालसी को तैनात किया गया है.
- जोन चार-ए के लिए हरिद्वार रोड और राजपुर रोड के बीच के क्षेत्रों के लिए उपजिलाधिकारी मुख्यालय को तैनात किया गया है.
हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले चरण में भी प्रेमनगर में ही सर्वाधिक विरोध सामने आया था. तमाम विधायक और नेता भी अतिक्रमण के रुकवाने के लिए खड़े हो गए थे. इस बार भी सर्वाधिक अतिक्रमण किए गए है. प्रशासन को यहां से फिर से अतिक्रमण हटाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें: दुखद! पूर्व BKTC अध्यक्ष और ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत
अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अध्यक्ष नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया की शहरभर को चार जोन में बांट कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. जिसको लेकर दोबारा अतिक्रमण हटाने को लेकर समीक्षा कर ली गई.