मसूरी: अग्रवाल महासभा मसूरी ने एक रेस्टोरेंट में आयोजित आम सभा में सभी सम्मानित सदस्यों पदाधिकारियों, संरक्षक, महिला सभा, युवा प्रकोष्ठ ने सर्व सम्मति से अनुज कुमार तायल को अध्यक्ष घोषित किया. इसके साथ ही संदीप अग्रवाल को महामंत्री, महेश चंद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया. वहीं तीनों पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया.
पढ़ें- MLA गणेश जोशी ने CDS जनरल बिपिन रावत से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा
इस दौरान अग्रवाल सभा मसूरी के मुख्य सलाहकार धन प्रकाश द्वारा इसकी विधिवत घोषणा की गई. वहीं, निर्वाचित अध्यक्ष अनुज कुमार तायल और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वह सभी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सबको साथ लेकर वह महाराजा अग्रसेन जी के बताए रास्ते का पालन करके करेंगे.
वहीं सभा के दौरान महामंत्री संदीप अग्रवाल द्वारा अग्रसेन समाज के लोगों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया.