ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच गंवा दी नौकरी, फिर भी हर रोज बेजुबानों को खाना खिला रहीं मुग्धा - mugdha khatri feeding dogs

देहरादून की 21 वर्षीय मुग्धा खत्री लॉकडाउन के बीच हर रोज बेजुबान जानवरों को खाना परोसने का काम कर रही हैं. साथ ही अन्य लोगों से भी आगे आकर मदद करने की अपील कर रही हैं.

dehradun stray dogs
बेजुबानों को खाना खुलाती पशु प्रेमी मुग्धा खत्री.
author img

By

Published : May 25, 2020, 5:56 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:18 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच आज सभी लोग और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के बीच अपने खर्च से बेजुबान जानवरों को खाना परोस रहे हैं. देहरादून की 21 वर्षीय मुग्धा खत्री भी हर रोज बेजुबान जानवरों को खाना परोस रही हैं.

देहरादून की मुग्धा खत्री अपने खर्च पर हर दिन शहर के लगभग 80 आवारा कुत्तों को खाना परोस रही हैं. मुग्धा किसी भी निजी संस्था के साथ नहीं जुड़ी हुई हैं. लेकिन, एक पशु प्रेमी होने के नाते वे लॉकडाउन के बीच अपने खर्च पर हर दिन आवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैं.

बेजुबानों को खाना देती मुग्धा खत्री.

पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: बाजारों में पसरा सन्नाटा, ग्राहकों के इंतजार में दुकानदार

ईटीवी भारत से बात करते हुए मुग्धा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनकी नौकरी भी जा चुकी है. ऐसे में वे इस वक्त पूरी तरह से बेरोजगार हैं. वहीं, उनके घर की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. इसके बावजूद हर रोज शहर के आवारा कुत्तों को खाना परोसने के लिए 500 से 1000 रुपये खर्च कर रही हैं. जिसके लिये उनके दोस्त और कुछ निजी संस्थाओं की भी मदद मिल रही है.

ईटीवी भारत के माध्यम से पशु प्रेमियों से अपील करते हुए मुग्धा ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. नौकरी गंवाने के बाद अब उनके लिये पशुओं के खाने का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में वह चाहती हैं कि सभी लोग आगे आकर इन बेजुबानों की मदद में सहयोग करे.

देहरादून: कोरोना संकट के बीच आज सभी लोग और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के बीच अपने खर्च से बेजुबान जानवरों को खाना परोस रहे हैं. देहरादून की 21 वर्षीय मुग्धा खत्री भी हर रोज बेजुबान जानवरों को खाना परोस रही हैं.

देहरादून की मुग्धा खत्री अपने खर्च पर हर दिन शहर के लगभग 80 आवारा कुत्तों को खाना परोस रही हैं. मुग्धा किसी भी निजी संस्था के साथ नहीं जुड़ी हुई हैं. लेकिन, एक पशु प्रेमी होने के नाते वे लॉकडाउन के बीच अपने खर्च पर हर दिन आवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैं.

बेजुबानों को खाना देती मुग्धा खत्री.

पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: बाजारों में पसरा सन्नाटा, ग्राहकों के इंतजार में दुकानदार

ईटीवी भारत से बात करते हुए मुग्धा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनकी नौकरी भी जा चुकी है. ऐसे में वे इस वक्त पूरी तरह से बेरोजगार हैं. वहीं, उनके घर की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. इसके बावजूद हर रोज शहर के आवारा कुत्तों को खाना परोसने के लिए 500 से 1000 रुपये खर्च कर रही हैं. जिसके लिये उनके दोस्त और कुछ निजी संस्थाओं की भी मदद मिल रही है.

ईटीवी भारत के माध्यम से पशु प्रेमियों से अपील करते हुए मुग्धा ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. नौकरी गंवाने के बाद अब उनके लिये पशुओं के खाने का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में वह चाहती हैं कि सभी लोग आगे आकर इन बेजुबानों की मदद में सहयोग करे.

Last Updated : May 25, 2020, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.