ETV Bharat / state

ऋषिकेशः कब्जा लेने गई पशुपालन विभाग की टीम को झेलना पड़ा विरोध - उत्तराखंड न्यूज

जनहित याचिका पर संज्ञान लेकर कोर्ट ने विभाग को अपनी भूमि से कब्जा हटाने के आदेश दिए थे. इसके बाद विभाग ने पशुलोक में सर्वे किया तो विभाग की 4.6 एकड़ भूमि अतिरिक्त कब्जे में पाई गई. पुनर्वास विभाग ने 4 एकड़ से ज्यादा भूमि गलत तरीके से विस्थापितों को आवंटित कर दी थी.

ऋषिकेश
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:42 AM IST

ऋषिकेश: बड़ी संख्या में पुलिस बल से साथ अपनी जमीन पर कब्जा लेने गया पशुपालन विभाग को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. मामला बढ़ता देखे पुनर्वास विभाग को बीच में आना पड़ा. पुनर्वास विभाग से लिखित आश्वासन मिलने से बाद मामला शांत हुआ.

बता दें कि टिहरी विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए पुनर्वास विभाग की ओर से ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई थी, जो वर्तमान में नक्शे व दस्तावेजों के आधार पर पशुपालन विभाग की है. जिसे पर कब्जा लेने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे, लेकिन पशुपालन विभाग और पुलिस को जमीन पर रह रहे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. मामला बढ़ता देख पुलिस ने पुनर्वास विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाया. पुनर्वास विभाग के अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ.

कब्जा लेने गई पशुपालन विभाग की टीम लौटी बैरंग

विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय व्यक्ति ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि टिहरी से विस्थापित लोगों को बसाने के लिए यह जगह आवंटित की गई थी. जिस पर 14 साल से लोग रह रहे हैं. आज 14 साल बाद पशुपालन विभाग बिना नोटिस दिए लोगों को यहां से हटाने आ गया. उन्हें गलत जमीन दी गई इसमें सरकार और पुनर्वास विभाग गलती है. उनकी गलती की खामियाजा वे क्यों भुगते.

पढ़ें- बीजेपी के 'बंदूकबाज' नेताओं का वीडियो VIRAL, खुलेआम फायरिंग करते दिखे बाप-बेटे

मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि पुनर्वास विभाग ने लिखित आश्वासन दिया है जिसमें लिखा गया है कि भूमि फिलहाल पशुपालन विभाग को लौटा दी जाए. हालांकि पुनर्वास विभाग इस भूमि को फिर से कैबिनेट में ले जाएगा, जहां पशुपालन विभाग से आवंटित कराने के बाद ये भूमि वापस वर्तमान काबिज लोगों के नाम कर दी जाएगी.

पढ़ें- शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दरअसल, रमेश जायसवाल नामक व्यक्ति ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने कोर्ट को पशुलोक की भूमि पर कुछ लोगों की ओर से अवैध रूप से कब्जा किया जाना बताया था. पुनर्वास विभाग ने जिन लोगों को जितनी जमीन दी थी, इससे ज्यादा पशुलोक की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है. जनहित याचिका पर संज्ञान लेकर कोर्ट ने विभाग को अपनी भूमि से कब्जा हटाने को आदेशित किया. इसके बाद विभाग ने पशुलोक में सर्वे किया तो विभाग की 4.6 एकड़ भूमि अतिरिक्त कब्जे में पाई गई. पुनर्वास विभाग ने 4 एकड़ से ज्यादा भूमि गलत तरीके से विस्थापितों को आवंटित कर दी.

ऋषिकेश: बड़ी संख्या में पुलिस बल से साथ अपनी जमीन पर कब्जा लेने गया पशुपालन विभाग को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. मामला बढ़ता देखे पुनर्वास विभाग को बीच में आना पड़ा. पुनर्वास विभाग से लिखित आश्वासन मिलने से बाद मामला शांत हुआ.

बता दें कि टिहरी विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए पुनर्वास विभाग की ओर से ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई थी, जो वर्तमान में नक्शे व दस्तावेजों के आधार पर पशुपालन विभाग की है. जिसे पर कब्जा लेने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे, लेकिन पशुपालन विभाग और पुलिस को जमीन पर रह रहे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. मामला बढ़ता देख पुलिस ने पुनर्वास विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाया. पुनर्वास विभाग के अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ.

कब्जा लेने गई पशुपालन विभाग की टीम लौटी बैरंग

विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय व्यक्ति ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि टिहरी से विस्थापित लोगों को बसाने के लिए यह जगह आवंटित की गई थी. जिस पर 14 साल से लोग रह रहे हैं. आज 14 साल बाद पशुपालन विभाग बिना नोटिस दिए लोगों को यहां से हटाने आ गया. उन्हें गलत जमीन दी गई इसमें सरकार और पुनर्वास विभाग गलती है. उनकी गलती की खामियाजा वे क्यों भुगते.

पढ़ें- बीजेपी के 'बंदूकबाज' नेताओं का वीडियो VIRAL, खुलेआम फायरिंग करते दिखे बाप-बेटे

मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि पुनर्वास विभाग ने लिखित आश्वासन दिया है जिसमें लिखा गया है कि भूमि फिलहाल पशुपालन विभाग को लौटा दी जाए. हालांकि पुनर्वास विभाग इस भूमि को फिर से कैबिनेट में ले जाएगा, जहां पशुपालन विभाग से आवंटित कराने के बाद ये भूमि वापस वर्तमान काबिज लोगों के नाम कर दी जाएगी.

पढ़ें- शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दरअसल, रमेश जायसवाल नामक व्यक्ति ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने कोर्ट को पशुलोक की भूमि पर कुछ लोगों की ओर से अवैध रूप से कब्जा किया जाना बताया था. पुनर्वास विभाग ने जिन लोगों को जितनी जमीन दी थी, इससे ज्यादा पशुलोक की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है. जनहित याचिका पर संज्ञान लेकर कोर्ट ने विभाग को अपनी भूमि से कब्जा हटाने को आदेशित किया. इसके बाद विभाग ने पशुलोक में सर्वे किया तो विभाग की 4.6 एकड़ भूमि अतिरिक्त कब्जे में पाई गई. पुनर्वास विभाग ने 4 एकड़ से ज्यादा भूमि गलत तरीके से विस्थापितों को आवंटित कर दी.

Intro:Feed send on FTP
Folder name--Visthapit

ऋषिकेश-- एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद पशुपालन विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर अपनी भूमि पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे जहां उनको वर्तमान में काबिज लोगों का विरोध झेलना पड़ा पूरे दिन चले जद्दोजहद के बाद पुनर्वास विभाग के द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ।


Body:वी/ओ--पूर्व में टिहरी विस्थापित परिवारों को पुनर्वास विभाग द्वारा ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई जो कि वर्तमान में नक्शे व दस्तावेजों के आधार पर पशुपालन विभाग की है, आज पशुपालन विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर अपनी भूमि पर कब्जा लेने के लिए सुबह पहुंचे लेकिन वहां पर मौजूद वर्तमान में काबिज लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया पूरे दिन पुलिस और स्थानीय लोगों में जमकर नोकझोंक होती रही मामला निपट थाना देख पुनर्वास विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाया गया जहां पर पुनर्वास विभाग के अधिकारी ने लिखित आश्वासन दिया जिस आश्वासन को मिलने के बाद लोगों ने विरोध करना बंद किया और फिर मामला शांत हुआ।




Conclusion:वी/ओ-- विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि टिहरी से विस्थापित लोगों को विस्थापन करते हुए जगह आवंटित की गई थी जिसके बाद इसके बाद 14 वर्षों से यहां पर पात्र लोग रह रहे हैं व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि 14 वर्षों से विभाग को अपनी भूमि की याद क्यों नहीं आई आज अचानक याद आई तो बिना किसी नोटिस के भूमि खाली करवाने आ गए हैं जो कि सरासर गलत है उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुनर्वास विभाग के अधिकारी की गलती है और उनकी गलती का खामियाजा वे क्यों भुगतें,वहीं मौके मौजूद उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि पुनर्वास विभाग ने लिखित आश्वासन दिया है जिसमें लिखा गया है कि भूमि फिलहाल पशुपालन विभाग को लौटा दी जाए लेकिन पुनर्वास विभाग इस भूमि को फिर से कैबिनेट में लाकर पशुपालन विभाग से आवंटित करवाने के बाद भूमि वापस वर्तमान काबिज लोगों के नाम कर दी जाएगी।

बाईट--ललित मोहन मिश्रा(प्रदर्शकारी)
बाईट--प्रेमलाल(उपजिलाधिकारी)
Last Updated : Oct 13, 2019, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.