ऋषिकेश: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रदेश में हो रहे पलायन पर रोक लगाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है. मुहिम का नाम अपना त्योहार-अपने गांव रखा गया है. जिसमें भोजपुरी गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पहाड़ी गीत गाकर जनता से इस मुहिम के साथ जुड़ने की अपील की है.
अनिल बलूनी की इस मुहिम में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पर्यटन मंत्री यशपाल आर्य, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई दिग्गज नेता जुड़ने लगे हैं. साथ ही वे सब भी पहाड़ से पलायन कर चुकी जनता से अपने अपने गांव में आकर त्योहार मनाने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में बादल फटने की 90 फीसदी खबरें झूठी, वैज्ञानिकों ने कई सवालों से उठाया पर्दा
भोजपुरी सुपरस्टार गायक मनोज तिवारी ने अनिल बलूनी के इस मुहिम को लेकर सराहना करते हुए पहाड़ी गाना गाया. मनोज तिवारी ने कहा कि अनिल बलूनी कि यह मुहिम पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा कि जिन रास्तों से हमारे पूर्वज चलकर गये थे, वे रास्ते अब विरान होने लगे हैं. बता दें कि इस मुहिम का मकसद है कि लोग कम से कम त्योहारों के समय अपने गांव जाकर उसे मनाएं. जानकारी के अनुसार अनिल बलूनी आने वाले दिवाली से पहले एकाश दिवाली यानी दिवाली से 11 दिन पहले मानाई जाने वाली पहाड़ी दिवाली अपने गांव में जाकर मनाएंगे.