ETV Bharat / state

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी से की मुलाकात, मिला आश्वासन - Anganwadi workers met CM Dhami to demand increase in honorarium

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. वहीं, सीएम धामी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगाने का आश्वासन दिया.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 10:30 PM IST

देहरादूनः मानदेय बढ़ाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना धरना स्थगित किया.

शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन की ओर से गांधी पार्क के बाहर धरना दिया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी रहीं. वहीं, दोपहर बाद संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मानदेय बढ़ाने की मांग का ज्ञापन दिया. वहीं, सीएम धामी ने भी आगामी कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ोतरी पर मुहर लगाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः ऊर्जा निगम में एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर सस्पेंस, अगले हफ्ते में तैनाती संभव

संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद आगामी कैबिनेट बैठक तक रैली या मुख्यमंत्री आवास घेराव स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ी सभी प्रतिनिधियों से यह आह्वान किया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आगामी कैबिनेट बैठक तक शांतिपूर्ण ढंग से कार्य बहिष्कार पर रहेंगी. गौरतलब है कि प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 18 हजार रुपये मानदेय बढ़ोतरी के लिए आंदोलनरत है.

देहरादूनः मानदेय बढ़ाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना धरना स्थगित किया.

शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन की ओर से गांधी पार्क के बाहर धरना दिया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी रहीं. वहीं, दोपहर बाद संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मानदेय बढ़ाने की मांग का ज्ञापन दिया. वहीं, सीएम धामी ने भी आगामी कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ोतरी पर मुहर लगाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः ऊर्जा निगम में एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर सस्पेंस, अगले हफ्ते में तैनाती संभव

संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद आगामी कैबिनेट बैठक तक रैली या मुख्यमंत्री आवास घेराव स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ी सभी प्रतिनिधियों से यह आह्वान किया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आगामी कैबिनेट बैठक तक शांतिपूर्ण ढंग से कार्य बहिष्कार पर रहेंगी. गौरतलब है कि प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 18 हजार रुपये मानदेय बढ़ोतरी के लिए आंदोलनरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.