ETV Bharat / state

एम्स में अब तक 108 लोगों ने किया नेत्रदान, 113 दिव्यांगों को किया गया काॅर्निया प्रत्यारोपण

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:53 PM IST

व्यक्ति के परिजनों ने मृतक की इच्छानुसार एम्स संस्थान के आई बैंक में उनका नेत्रदान कराया. साथ ही डॉक्टरों ने लोगों को आगे आने की अपील की.

एम्स
एम्स

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में स्थापित नेत्र कोष विभाग लोगों की सतत सेवा में जुटा हुआ है. जिसके चलते अब तक नेत्रकोष विभाग में 108 व्यक्तियों का मृत्यु के उपरांत नेत्रदान किया जा चुका है, जबकि 113 दिव्यांग लोगों को सफलतापूर्वक काॅर्निया प्रत्यारोपण किया जा चुका है.

वीरभद्र मार्ग, ऋषिकेश निवासी एक 78 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु के पश्वात परिजनों ने मृतक की इच्छानुसार उनका नेत्रदान कराया. जिससे दो दिव्यांगों लोगों को नेत्र ज्योति मिल सकेगी. संस्थान ने लोगों से नेत्रदान महादान का संकल्प लेने की अपील की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति का बीती 31 मई-2021 को दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया. इस कोविड निगेटिव व्यक्ति के परिजनों ने मृतक की इच्छानुसार एम्स संस्थान के आई बैंक में उनका नेत्रदान कराया.

पढ़ें-CM के चुनाव लड़ने पर कयासों की लंबी फेहरिस्त, 'समय से पहले विधानसभा भंग कर सकती है सरकार'

एम्स के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव मित्तल व नेत्रकोष विभाग की निदेशक डॉ. नीति गुप्ता ने बताया कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के संकल्प से दो दिव्यांग व्यक्तियों को ज्योति मिल सकेगी और वह इस रंगबिरंगी दुनिया को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की पार्थिव देह से सुरक्षित कॉर्निया प्राप्त करने के बाद एक कॉर्निया 11 वर्षीय बालिका को कुशलतापूर्वक प्रत्यारोपण कर दिया गया है. जबकि दूसरे कॉर्निया का प्रत्यारोपण एक अन्य जरूरतमंद को जल्द किया जाएगा.

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में स्थापित नेत्र कोष विभाग लोगों की सतत सेवा में जुटा हुआ है. जिसके चलते अब तक नेत्रकोष विभाग में 108 व्यक्तियों का मृत्यु के उपरांत नेत्रदान किया जा चुका है, जबकि 113 दिव्यांग लोगों को सफलतापूर्वक काॅर्निया प्रत्यारोपण किया जा चुका है.

वीरभद्र मार्ग, ऋषिकेश निवासी एक 78 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु के पश्वात परिजनों ने मृतक की इच्छानुसार उनका नेत्रदान कराया. जिससे दो दिव्यांगों लोगों को नेत्र ज्योति मिल सकेगी. संस्थान ने लोगों से नेत्रदान महादान का संकल्प लेने की अपील की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति का बीती 31 मई-2021 को दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया. इस कोविड निगेटिव व्यक्ति के परिजनों ने मृतक की इच्छानुसार एम्स संस्थान के आई बैंक में उनका नेत्रदान कराया.

पढ़ें-CM के चुनाव लड़ने पर कयासों की लंबी फेहरिस्त, 'समय से पहले विधानसभा भंग कर सकती है सरकार'

एम्स के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव मित्तल व नेत्रकोष विभाग की निदेशक डॉ. नीति गुप्ता ने बताया कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के संकल्प से दो दिव्यांग व्यक्तियों को ज्योति मिल सकेगी और वह इस रंगबिरंगी दुनिया को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की पार्थिव देह से सुरक्षित कॉर्निया प्राप्त करने के बाद एक कॉर्निया 11 वर्षीय बालिका को कुशलतापूर्वक प्रत्यारोपण कर दिया गया है. जबकि दूसरे कॉर्निया का प्रत्यारोपण एक अन्य जरूरतमंद को जल्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.