ETV Bharat / state

रात 11.40 पर उत्तराखंड पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेंगे - उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा

गृहमंत्री अमित शाह आज देर रात उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. ऐसे में वह बीते दिनों हुई उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे और आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.

amit shah will inspected disaster area on uttarakhand today
amit shah will inspected disaster area on uttarakhand today
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. अबतक अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में 50 से ज्यादा लोग असमय ही अपनी जा गंवा चुके हैं. बारिश के कारण अभी भी कई जगहों पर हालात ठीक नहीं है. लिहाजा, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन और राहत बचाव टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज देर रात उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वो बीते दिनों हुई उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह रात 11:40 पर देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से वो सीधे देहरादून राजभवन आएंगे. अगले दिन सुबह कुमाऊं परिक्षेत्र में भीषण आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे. आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व डीजीपी सहित संबंधित आलाधिकारियों के साथ आपदा के नुकसान पर केंद्रीय सहायता के लिए समीक्षा भी करेंगे.

शाह का कार्यक्रम:

  • गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात 9:55 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से आईएएफ एयरक्राफ्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
  • रात 11:40 बजे अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • रात 11:45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगे.
  • रात 12:15 बजे अमित शाह राजभवन पहुंचेंगे, यहां रात्रि विश्राम करेंगे.
  • अगले दिन सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
  • सुबह 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
  • 11:40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे.
  • 11:45 से 12:45 बजे तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे.
  • दोपहर 1 बजे शाह आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि बीते दो दिनों में हुई अतिवृष्टि में अबतक 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि, कई लापता हैं. अभी भी कई क्षेत्रों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुई मौतों पर दु:ख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया,

'उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से व्यथित हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'

पढ़ें- CM धामी ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का किया निरीक्षण, हाथियों की वजह से 25 मिनट तक रुका रहा काफिला

गौरतलब है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड का प्रशासनिक अमला और एसडीआरएफ की टीमें पहले ही अलर्ट मोड पर थी. ऐसे में अतिवृष्टि से कम से कम नुकसान होने के सामूहिक प्रयास किये जा रहे थे. वहीं, बीते शाम सीएम धामी ने रुद्रपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्र संजय नगर खेड़ा का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और टूटे मकानों की मरम्मत के लिए 1 लाख 9 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. अबतक अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में 50 से ज्यादा लोग असमय ही अपनी जा गंवा चुके हैं. बारिश के कारण अभी भी कई जगहों पर हालात ठीक नहीं है. लिहाजा, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन और राहत बचाव टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज देर रात उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वो बीते दिनों हुई उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह रात 11:40 पर देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से वो सीधे देहरादून राजभवन आएंगे. अगले दिन सुबह कुमाऊं परिक्षेत्र में भीषण आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे. आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व डीजीपी सहित संबंधित आलाधिकारियों के साथ आपदा के नुकसान पर केंद्रीय सहायता के लिए समीक्षा भी करेंगे.

शाह का कार्यक्रम:

  • गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात 9:55 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से आईएएफ एयरक्राफ्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
  • रात 11:40 बजे अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • रात 11:45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगे.
  • रात 12:15 बजे अमित शाह राजभवन पहुंचेंगे, यहां रात्रि विश्राम करेंगे.
  • अगले दिन सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
  • सुबह 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
  • 11:40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे.
  • 11:45 से 12:45 बजे तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे.
  • दोपहर 1 बजे शाह आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि बीते दो दिनों में हुई अतिवृष्टि में अबतक 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि, कई लापता हैं. अभी भी कई क्षेत्रों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुई मौतों पर दु:ख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया,

'उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से व्यथित हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'

पढ़ें- CM धामी ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का किया निरीक्षण, हाथियों की वजह से 25 मिनट तक रुका रहा काफिला

गौरतलब है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड का प्रशासनिक अमला और एसडीआरएफ की टीमें पहले ही अलर्ट मोड पर थी. ऐसे में अतिवृष्टि से कम से कम नुकसान होने के सामूहिक प्रयास किये जा रहे थे. वहीं, बीते शाम सीएम धामी ने रुद्रपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्र संजय नगर खेड़ा का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और टूटे मकानों की मरम्मत के लिए 1 लाख 9 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.