ETV Bharat / state

सहिया सीएचसी में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए ले जाने को तैनात हुई एंबुलेंस, सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था - एंबुलेंस सेवा का लाभ

Ambulance deployed in Sahiya CHC for pregnant women विकासनगर का सहिया इलाका स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से पिछड़ा हुआ है. सहिया सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को विकासनगर और देहरादून जाना पड़ता है. अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. इस एंबुलेंस से गर्भवती महिलाओं को विकासनगर या देहरादून ले जाकर अल्ट्रासाउंड कराकर वापस लाया जाएगा.

Ambulance deployed in Sahiya CHC
सहिया सीएचसी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 1:08 PM IST

विकासनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी. सीएचसी प्रभारी डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि केंद्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए निशुल्क खुशियों की सवारी और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. इससे गर्भवती को विकासनगर और देहरादून ले जाया जा सकता है और वापस भी लाया जा सकेगा.

गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए एंबुलेंस: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है. जौनसार बावर के किसी भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया की बात करें तो लगभग 200 गांवों को कवर करने वाला केंद्र आसपास रहने वाले छात्रों और सरकारी कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य व्यवस्था का एकमात्र केंद्र है.

अल्ट्रासाउंड कराने ले जाएगी एंबुलेंस: मौजूदा समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए विकासनगर और देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस कारण से गर्भवती महिला के साथ-साथ परिवार के एक अन्य सदस्यों को भी तीमारदार के रूप में मरीज के साथ जाना पड़ता है. इसके चलते आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने कई बार सरकार व स्वास्थ्य विभाग से सहिया स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन व रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करने की मांग की है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीण अंचलों से आने वाली गर्भवती महिलाओं को तब काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, जब उन्हें डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी जाती है.

लोगों से एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाने की अपील: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के अधीक्षक डॉक्टर विक्रम सिंह तोमर ने कहा कि समय समय पर उच्चधिकारियों को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की समस्या को अवगत करवाया जाता रहा है. जिस भी गर्भवती महिला के लिए डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड की सलाह दी जाती है, उनके लिए सीएचसी सहिया से निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. ये एंबुलेंस महिलाओं को विकासनगर और देहरादून में अल्ट्रासाउंड करवा कर वापस सीएचसी केंद्र सहिया में छोड़ेगी. इसकी सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में बात की जाती है ताकि समय से अल्ट्रासाउंड हो सके.
ये भी पढ़ें: स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा CHC सहिया, बन गया रेफर सेंटर

विकासनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी. सीएचसी प्रभारी डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि केंद्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए निशुल्क खुशियों की सवारी और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. इससे गर्भवती को विकासनगर और देहरादून ले जाया जा सकता है और वापस भी लाया जा सकेगा.

गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए एंबुलेंस: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है. जौनसार बावर के किसी भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया की बात करें तो लगभग 200 गांवों को कवर करने वाला केंद्र आसपास रहने वाले छात्रों और सरकारी कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य व्यवस्था का एकमात्र केंद्र है.

अल्ट्रासाउंड कराने ले जाएगी एंबुलेंस: मौजूदा समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए विकासनगर और देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस कारण से गर्भवती महिला के साथ-साथ परिवार के एक अन्य सदस्यों को भी तीमारदार के रूप में मरीज के साथ जाना पड़ता है. इसके चलते आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने कई बार सरकार व स्वास्थ्य विभाग से सहिया स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन व रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करने की मांग की है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीण अंचलों से आने वाली गर्भवती महिलाओं को तब काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, जब उन्हें डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी जाती है.

लोगों से एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाने की अपील: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के अधीक्षक डॉक्टर विक्रम सिंह तोमर ने कहा कि समय समय पर उच्चधिकारियों को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की समस्या को अवगत करवाया जाता रहा है. जिस भी गर्भवती महिला के लिए डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड की सलाह दी जाती है, उनके लिए सीएचसी सहिया से निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. ये एंबुलेंस महिलाओं को विकासनगर और देहरादून में अल्ट्रासाउंड करवा कर वापस सीएचसी केंद्र सहिया में छोड़ेगी. इसकी सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में बात की जाती है ताकि समय से अल्ट्रासाउंड हो सके.
ये भी पढ़ें: स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा CHC सहिया, बन गया रेफर सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.