सितारगंज/किच्छा/सोमेश्वर/पौड़ी: पूरे प्रदेश में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर किसी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तो कहीं पर जलूस निकाल कर बाबा साहब को याद किया गया.
पढ़ें- राजभवन में पहली बार मनाई गई अंबेडकर जयंती, राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
सितारगंज
हर साल की तरह इस साल भी डॉ. भीमराव अंबेडर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती के अवसर पर दलित समाज के लोगों ने पूरे नगर में जलूस निकाल कर बाबा साहब को याद किया. इसके बाद नकुलिया रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडर स्कूल में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
किच्छा
किच्छा विधानसभा में बाबा साहब की जयंती सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैरसरकारी एवं क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी रोड स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
सोमेश्वर
सोमेश्वर में रामलीला मंच से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वक्ताओं ने भी बाबा साहब अम्बेडकर के संघर्षों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया.
पौड़ी
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती पर पौड़ी में शिल्पकार संगठन के लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर सभी ने संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहब को याद किया और नमन किया. इस मौके पर शिल्पकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह टम्टा ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा ही शोषितो और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की. उन्होंने महिलाओं के उत्थान और उन्हें सशक्त एवं शिक्षित करने पर हमेशा ही बल दिया.