ETV Bharat / state

बाल दिवस स्पेशल: 'दिव्य ज्ञान' की मिसाल ये दो नन्हें भाई, अद्भुत और अकल्पनीय हैं इनके कारनामे

बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत तीर्थनगरी के दो ऐसे नन्हें भाइयों से रूबरू कराने जा रहा है, जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. ये दोनों भाई आंखों पर पट्टी बांधकर ऐसे कारनामे करते हैं कि आप दांतों तले अंगुली दबानों को मजबूर हो जाएंगे.

ऋषिकेश
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 10:19 AM IST

ऋषिकेश: पूरा देश आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती मना रहा है. बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाते हैं. बच्चों से लगाव और बेशुमार प्यार के लिए जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को हर वर्ष बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत आपको तीर्थ नगरी के दो ऐसे भाइयों की अद्भुत कहानी बताने जा रहा है जो अविश्वसनीय और अकल्पनीय है. इन दोनों बच्चों को देखकर आपको शायद विश्वास न हो, लेकिन ये बच्चे आंख पर पट्टी बांधकर पढ़ते हैं. बंद आंखों से फोटो पहचानते हैं और रूबिक क्यूब को चंद सेकेंडों में सॉल्व कर देते हैं.

'दिव्य ज्ञान' की मिसाल ये दो नन्हें भाई

ऋषिकेश में रहने वाले अनुभव और विभुम बेमिसाल हैं. दोनों भाइयों ने सिर्फ 5 महीने में ऐसे-ऐसे कारनामे कर दिए हैं जो बड़े-बड़े विद्वान कई सालों के अभ्यास के बाद भी नहीं कर पाते. अनुभव जिसकी उम्र महज 13 साल है, वह आंख पर पट्टी बांधकर कठिन से कठिन क्यूब झट से सॉल्व कर देता है. बिना देखे फर्राटे से किताब पढ़ सकता है. बिना देखे तस्वीर के बारे बता सकता है कि फोटो में कितने लोग हैं ? उसमें कितनी महिलायें हैं ? कितने पुरुष हैं ? इतना ही नहीं अनुभव आंखों पर पट्टी बांध कर बता सकता है कि यह किसकी तस्वीर है.

अनुभव का छोटा भाई विभुम भी बड़े भाई के नक्शे कदम पर ही चल रहा है. हालांकि, विभुम अभी कुछ ही क्यूब सॉल्व कर पाता है, लेकिन बाकी की गतिविधियां बड़े भाई के जैसे ही कर सकता है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में दोनों भाइयों ने बताया की इस बारे में उनको कोई भी जानकारी नहीं थी. दोनों भाई आपस में इस तरह का खेल खेला करते थे. एक दिन ट्यूशन टीचर ने उनकी इन गतिविधियों को ध्यान से देखा. जिसके बाद इसका जिक्र उनके माता-पिता से किया. अपने बच्चों के बारे में यह सबकुछ जानकर वे काफी खुश हुए. उसके बाद दोनों बच्चों को इसका अभ्यास करवाना शुरू कर दिया. दोनों बच्चों ने मात्र 5 महीने के अभ्यास में यह सब करने लगे.

पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों पर DM नाराज, निस्तारण के दिए आदेश

बच्चों की मां प्रियंका अग्रवाल ने बताया की पहले बच्चे रब करने के बाद अक्षर को पहचानते थे, लेकिन अब ये बच्चे बिना रब किये ही फर्राटे से सब कुछ पढ़ सकते हैं. रंगों को पहचान सकते हैं. प्रियंका अग्रवाल का कहना है कि अगर कोई बेहतर प्रशिक्षक उनको मिलता है तो वे अपने बच्चों को इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाना की कोशिश करेंगी.

कहतें हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं. मतलब बच्चा क्या कर सकता है ? इस बात का अंदाजा बचपन में ही लग जाता है. वैसे ही अनुभव और विभुम दोनों भाइयों ने भी अपना हुनर अभी से ही दिखाना शुरू कर दिया है. अनुभव ने बताया की वह बड़ा होकर सुप्रीम कोर्ट का जज बनना चाहता है. तो वहीं, विभुम आईएएस अधिकारी बनना चाहता है.

ऋषिकेश: पूरा देश आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती मना रहा है. बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाते हैं. बच्चों से लगाव और बेशुमार प्यार के लिए जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को हर वर्ष बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत आपको तीर्थ नगरी के दो ऐसे भाइयों की अद्भुत कहानी बताने जा रहा है जो अविश्वसनीय और अकल्पनीय है. इन दोनों बच्चों को देखकर आपको शायद विश्वास न हो, लेकिन ये बच्चे आंख पर पट्टी बांधकर पढ़ते हैं. बंद आंखों से फोटो पहचानते हैं और रूबिक क्यूब को चंद सेकेंडों में सॉल्व कर देते हैं.

'दिव्य ज्ञान' की मिसाल ये दो नन्हें भाई

ऋषिकेश में रहने वाले अनुभव और विभुम बेमिसाल हैं. दोनों भाइयों ने सिर्फ 5 महीने में ऐसे-ऐसे कारनामे कर दिए हैं जो बड़े-बड़े विद्वान कई सालों के अभ्यास के बाद भी नहीं कर पाते. अनुभव जिसकी उम्र महज 13 साल है, वह आंख पर पट्टी बांधकर कठिन से कठिन क्यूब झट से सॉल्व कर देता है. बिना देखे फर्राटे से किताब पढ़ सकता है. बिना देखे तस्वीर के बारे बता सकता है कि फोटो में कितने लोग हैं ? उसमें कितनी महिलायें हैं ? कितने पुरुष हैं ? इतना ही नहीं अनुभव आंखों पर पट्टी बांध कर बता सकता है कि यह किसकी तस्वीर है.

अनुभव का छोटा भाई विभुम भी बड़े भाई के नक्शे कदम पर ही चल रहा है. हालांकि, विभुम अभी कुछ ही क्यूब सॉल्व कर पाता है, लेकिन बाकी की गतिविधियां बड़े भाई के जैसे ही कर सकता है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में दोनों भाइयों ने बताया की इस बारे में उनको कोई भी जानकारी नहीं थी. दोनों भाई आपस में इस तरह का खेल खेला करते थे. एक दिन ट्यूशन टीचर ने उनकी इन गतिविधियों को ध्यान से देखा. जिसके बाद इसका जिक्र उनके माता-पिता से किया. अपने बच्चों के बारे में यह सबकुछ जानकर वे काफी खुश हुए. उसके बाद दोनों बच्चों को इसका अभ्यास करवाना शुरू कर दिया. दोनों बच्चों ने मात्र 5 महीने के अभ्यास में यह सब करने लगे.

पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों पर DM नाराज, निस्तारण के दिए आदेश

बच्चों की मां प्रियंका अग्रवाल ने बताया की पहले बच्चे रब करने के बाद अक्षर को पहचानते थे, लेकिन अब ये बच्चे बिना रब किये ही फर्राटे से सब कुछ पढ़ सकते हैं. रंगों को पहचान सकते हैं. प्रियंका अग्रवाल का कहना है कि अगर कोई बेहतर प्रशिक्षक उनको मिलता है तो वे अपने बच्चों को इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाना की कोशिश करेंगी.

कहतें हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं. मतलब बच्चा क्या कर सकता है ? इस बात का अंदाजा बचपन में ही लग जाता है. वैसे ही अनुभव और विभुम दोनों भाइयों ने भी अपना हुनर अभी से ही दिखाना शुरू कर दिया है. अनुभव ने बताया की वह बड़ा होकर सुप्रीम कोर्ट का जज बनना चाहता है. तो वहीं, विभुम आईएएस अधिकारी बनना चाहता है.

Intro:Children's day Special

ऋषिकेश--ऋषिकेश,बाल दिवस के दिन तीर्थ नगरी में रहने वाले दो भाइयों की अद्भुत कहानी ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है, इन दोनों बच्चों को देखकर आपको शायद विस्वास न हो लेकिन वाकई ये बच्चे अविश्वसनीय और अकल्पनीय हैं,ये
बच्चे आँख पर पट्टी बांधकर पढ़ते हैं,बंद आँखों से फोटो पहचानते हैं और रुबिक क्यूब को चाँद सेकेंडों में सोल्व कर देते हैं देखिये ईटीवी भारत की ख़ास रिपोर्ट-----


Body:वी/ओ--ऋषिकेश में रहने वाले दो भाई अनुभव और विभुम दोनों बच्चे एक से बढ़कर एक है ये बच्चे मात्र 5 मांह के कम समय में वो कारनामे कर रहे हैं जो बड़े बड़े लोग कई सालों कई वर्षों तक अभ्यास के बाद भी नहीं कर सकते,अनुभव जिसकी उम्र मात्र १३ वर्ष है वह आँख पर पट्टी बांधकर कठिन से कठिन क्यूब झट से सोल्व कर देता हैं,बिना देखे फर्राटे से किताब पढ़ सकता है बिना
देखे की भी तस्वीर के बारे बता सकता है यहाँ तक की फोटो में कितने लोग हैं जिसमे कितनी महिलायें हैं कितने पुरुष हैं इतना है नहीं आँखों को बंद कर ये तस्वीर किसकी है यह भी बता सकते हैं अनुभव का छोटा भाई विभुम भी बड़े भाई के नक्शे कदम पर ही चल रहा है हालाँकि विभुम अभी कुछ ही क्यूब सोल्व कर पाता है लेकिन बाकी की गतिविधियाँ बड़े भाई के जैसे ही कर सकता
है।


वी/ओ—ईटीवी भारत के सात ख़ास बातचीत में दोनों भाइयों ने बताया की इस बारे में उनको कोई भी जानकारी नहीं थी हालाँकि दोनों भाई आपस में इस तरह का खेल खेला करते थे लेकिन एक दिन उनको ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर ने एक बार उनकी इन गतिविधियों को ध्यान से देखा जिसके बाद इसका जिक्र उनकी माता पिता से किया अपने बच्चों के बारे में यह सबकुछ जानकर वे काफी खुश हुए और फिर दोनों बच्चों को इसका अभ्यास करवाना शुरू किया दोनों बच्चों ने मात्र 5 मांह के अभ्यास में यह सबकुछ करने लगे बच्चों की माता प्रियंका अग्रवाल ने बताया की पहले ये बच्चे रब करने के बाद अक्षर को पहचानते थे लेकिन अब
ये बच्चे बिना रब किये ही फर्राटे से सबकुछ पढ़ सकते हैं रंगों को पहचान सकते हैं बच्चों की माता का कहाँ था की अगर कोई बेहतर प्रशिक्षक उनको मिलता है तो वे अपने बच्चों को इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाना की कोशिश करेंगी।


Conclusion:वी/ओ--कहतें हैं की पूत के पाँव पालने में ही दिखने लगते हैं मतलब बच्चा क्या कर सकता है उसका अंदाजा बचपन में ही लग जाता है वैसे ही अनुभव और विभुम दोनों भाइयों ने भी अपना करतब अभी से ही दिखाना शुरू कर दिया है दोनों भाइयों का सपना भी काफी ऊँचा है अनुभव ने बताया की वह बड़ा होकर सुप्रीमकोर्ट का जज बनना चाहता हैं तो वहीँ विभुम आइएस अधिकारी बनना चाहता है।

वन टू वन--विनय पाण्डेय
Last Updated : Nov 14, 2019, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.