ऋषिकेश: पशुपालन विभाग ने बीते दिनों वीरभद्र रोड के पास एक गौशाला को हटाया था, जिसके तहत कुछ पशुओं को पशुपालन केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया था. वहीं, कुछ पशुओं के बीमार होने के बाद उनका इलाज सही तरीके से ना होने के चलते पशुपालन विभाग पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं.
वीरभद्र रोड के पास एक गौशाला को पशुपालन विभाग के द्वारा हटाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पशुओं को पशुपालन विभाग में शिफ्ट किया गया था. सभी पशुओं की देखरेख के लिए पशुपालन विभाग ने तमाम व्यवस्थाएं कीं. वहीं, कुछ लोगों के द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि पशुपालन विभाग के द्वारा दुधारू गाय को पशुपालन केंद्र में रखा गया है, बाकी सभी पशुओं को सड़कों पर छोड़ दिया गया है. वहीं, जो पशु बीमारी की हालत में हैं, उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में विकास पर भारी पड़ रहा आरक्षण, सचिवालय में चल रहा 'दंगल'
पशु प्रेमी पप्पू चौहान ने बताया कि उन्होंने जब पशुपालन विभाग में पाले जा रहे जानवरों की स्थिति का जायजा लिया तो वहां पर कई पशुओं की स्थिति गंभीर नजर आई. वहीं, एक पशु की हालत ऐसी थी कि जिसमें बहुत ही भयानक स्थिति में कीड़े पड़े हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पशुपालन विभाग पशुओं की देखरेख ठीक ढंग से नहीं कर रहा है.
वहीं, इस मामले में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी पशुओं की देखरेख ठीक ढंग से की जा रही है जबकि एक की हालत काफी गंभीर थी. उसका उपचार किया जा रहा है.