देहरादून: विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने विधायकों को योगाभ्यास कराया. विधानसभा में यह कार्यक्रम हर माह 21 तारीख को होने वाले योग कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत कराया गया.
21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला को उत्तराखंड विधानसभा में हर माह 21 तारीख को योग कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ाया जाता है. इसी कड़ी में 21 दिसंबर यानी आज भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पढ़ें- शीतकालीन सत्र: पहले दिन की कार्यवाही शुरू, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण को योग गुरु के रूप में बुलाया था. विधानसभा सत्र से ठीक पहले हुए इस योगाभ्यास कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. कार्यक्रम में कई विधायक मौजूद रहे.
योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और आचार्य बालकृष्ण ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि योग उत्तराखंड का संस्कार है और शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित किए गए इस योग सत्र से देवभूमि उत्तराखंड की एक अलग छवि पूरे देश में जाएगी.