ETV Bharat / state

इंतजार खत्म: कोटा में फंसे छात्रों को लेने रवाना हुईं 300 बसें

प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मंडी राजस्थान के कोटा में यूपी के साथ उत्तराखंड के बहुत सारे छात्र फंसे हैं. इन छात्रों को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 300 बसों को रवाना कराया है.

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:11 PM IST

kota students
कोटा में फंसे छात्रों को घर जाने की मिली अनुमति.

देहरादून: लॉकडाउन के चलते कोटा में अलग-अलग जिलों के पढ़ाई करने गए छात्र फंसे हुए हैं. कोटा में फंसे सभी छात्रों को अपने घर वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 300 बसों को रवाना कराया है.

बता दें कि कोटा में यूपी से आई बसों में कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बच्चों को वापस भेजने की पूरी तैयारी हो गई है. इन स्टूडेंटस का कहना है कि वे लॉकडाउन को दौरान कोटा में फंस गए थे. उन्हें कोटा में खाने की समस्या भी हो रही थी. वह पहले भी घर जाना चाह रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिली. उनके परिजन काफी दिनों से चिंतित हैं.

कोटा में फंसे छात्रों को घर जाने की मिली अनुमति.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से चंबा पैदल पहुंचा युवक, डॉक्टरों ने किया क्वारंटाइन

कोटा के लिए बसों की रवानगी...

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा और झांसी से 300 बसें कोटा में फंसे हुए कोचिंग कर रहे छात्रों को लेने के लिए भेज दी हैं. यह बसें कोटा शहर के अलग-अलग कोचिंग एरिया में भेजी गई हैं. जहां पर बच्चों को स्क्रीनिंग और उन्हें जिलों के अनुसार विभाजित किया जा रहा है. वहीं स्टूडेंट्स को 300 बसों में जिलों के अनुसार बैठाया जाएगा.

साथ ही इनके लिए अलग-अलग रूट भी तय कर दिए गए हैं. इसमें एक बस करीब 500 से 1200 किलोमीटर तक का सफर करेगी और इन बच्चों को अपने घर तक पहुंचाएगी. जिन स्टूडेंटस के साथ उनकी मां या अन्य पेरेंट्स भी रहते हैं, ऐसे में उन्हें भी बसों में सफर करने की अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की घटना से आक्रोशित संतों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

छात्रों में घर जाने की खुशी...

उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकार की ओर से छात्रों को अब वापस उनके जिले भेजा जा रहा है. छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी पढ़ाई तो कोटा में ही अच्छी हो सकती है. लॉकडाउन की समस्या सामने आने से पढ़ाई में बाधा आ रही है. ऐसे में अब घर पर एडजस्ट करते हुए पढ़ाई करनी होगी.

छात्रों की जिम्मेदारी...

वहीं कोचिंग संस्थानों में जहां से छात्रों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है, वहां जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और शहर एसपी गौरव यादव मौजूद हैं. ये अधिकारी झांसी से आए एसडीएम संजीव कुमार और पुलिस उपाधीक्षक हरिराम यादव के साथ प्लानिंग कर रहे हैं. इसके साथ कोचिंग संस्थान और हॉस्टल एसोसिएशन के लोग भी मौजूद हैं.

बसों को करवाया गया सैनिटाइज...

यूपी से आई सभी 300 बसों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. पहले हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन से उनकी धुलाई करवाई जा रही है. इसके अलावा बसों के अंदर भी छोटी मशीनों से सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है.

देहरादून: लॉकडाउन के चलते कोटा में अलग-अलग जिलों के पढ़ाई करने गए छात्र फंसे हुए हैं. कोटा में फंसे सभी छात्रों को अपने घर वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 300 बसों को रवाना कराया है.

बता दें कि कोटा में यूपी से आई बसों में कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बच्चों को वापस भेजने की पूरी तैयारी हो गई है. इन स्टूडेंटस का कहना है कि वे लॉकडाउन को दौरान कोटा में फंस गए थे. उन्हें कोटा में खाने की समस्या भी हो रही थी. वह पहले भी घर जाना चाह रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिली. उनके परिजन काफी दिनों से चिंतित हैं.

कोटा में फंसे छात्रों को घर जाने की मिली अनुमति.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से चंबा पैदल पहुंचा युवक, डॉक्टरों ने किया क्वारंटाइन

कोटा के लिए बसों की रवानगी...

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा और झांसी से 300 बसें कोटा में फंसे हुए कोचिंग कर रहे छात्रों को लेने के लिए भेज दी हैं. यह बसें कोटा शहर के अलग-अलग कोचिंग एरिया में भेजी गई हैं. जहां पर बच्चों को स्क्रीनिंग और उन्हें जिलों के अनुसार विभाजित किया जा रहा है. वहीं स्टूडेंट्स को 300 बसों में जिलों के अनुसार बैठाया जाएगा.

साथ ही इनके लिए अलग-अलग रूट भी तय कर दिए गए हैं. इसमें एक बस करीब 500 से 1200 किलोमीटर तक का सफर करेगी और इन बच्चों को अपने घर तक पहुंचाएगी. जिन स्टूडेंटस के साथ उनकी मां या अन्य पेरेंट्स भी रहते हैं, ऐसे में उन्हें भी बसों में सफर करने की अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की घटना से आक्रोशित संतों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

छात्रों में घर जाने की खुशी...

उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकार की ओर से छात्रों को अब वापस उनके जिले भेजा जा रहा है. छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी पढ़ाई तो कोटा में ही अच्छी हो सकती है. लॉकडाउन की समस्या सामने आने से पढ़ाई में बाधा आ रही है. ऐसे में अब घर पर एडजस्ट करते हुए पढ़ाई करनी होगी.

छात्रों की जिम्मेदारी...

वहीं कोचिंग संस्थानों में जहां से छात्रों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है, वहां जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और शहर एसपी गौरव यादव मौजूद हैं. ये अधिकारी झांसी से आए एसडीएम संजीव कुमार और पुलिस उपाधीक्षक हरिराम यादव के साथ प्लानिंग कर रहे हैं. इसके साथ कोचिंग संस्थान और हॉस्टल एसोसिएशन के लोग भी मौजूद हैं.

बसों को करवाया गया सैनिटाइज...

यूपी से आई सभी 300 बसों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. पहले हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन से उनकी धुलाई करवाई जा रही है. इसके अलावा बसों के अंदर भी छोटी मशीनों से सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.