ETV Bharat / state

उत्तराखंडः बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, स्कूलों में छुट्टी - heavy snowfall

प्रदेश में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक से 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

uttarakhand
बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, स्कूलों में छुट्टी
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:34 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में एक बार फिर ठंड लौट आई है. मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश से पारा लुढ़क गया है. वहीं पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. कहीं-कहीं बर्फबारी अभी भी जारी है. कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में जिलाधिकारी ने एक से 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

बारिश व बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए अगले दो दिन के लिए SDRF अलर्ट पर है. हाई एल्टीट्यूड इलाकों में एहतियातन एससीआरएफ जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनाती गईं है. उत्तरकाशी, चमोली, गोपेश्वर सहित राज्य के सभी ऊंचाई वाले स्थानों में पर्यटकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद SDRF सतर्क, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई. चमोली के गोरसो, उत्तरकाशी में हर्षिल और दयारा में भी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ में दो दिन से बर्फबारी जारी है. केदारनाथ में नौ फीट तक बर्फबारी हुई है.

वहीं पिथौरागढ़ के मुनस्यारी समेत ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और जिले के निचले इलाकों में बरसात के कारण आज जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. भारी बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है. जिस कारण मुनस्यारी आने-जाने वालों के साथ ही पर्यटकों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क पर 8 इंच से अधिक बर्फ जमा है. मार्ग को खोलने के लिए सरकारी मशीनरी जुटी हुई है.

देहरादूनः प्रदेश में एक बार फिर ठंड लौट आई है. मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश से पारा लुढ़क गया है. वहीं पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. कहीं-कहीं बर्फबारी अभी भी जारी है. कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में जिलाधिकारी ने एक से 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

बारिश व बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए अगले दो दिन के लिए SDRF अलर्ट पर है. हाई एल्टीट्यूड इलाकों में एहतियातन एससीआरएफ जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनाती गईं है. उत्तरकाशी, चमोली, गोपेश्वर सहित राज्य के सभी ऊंचाई वाले स्थानों में पर्यटकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद SDRF सतर्क, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई. चमोली के गोरसो, उत्तरकाशी में हर्षिल और दयारा में भी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ में दो दिन से बर्फबारी जारी है. केदारनाथ में नौ फीट तक बर्फबारी हुई है.

वहीं पिथौरागढ़ के मुनस्यारी समेत ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और जिले के निचले इलाकों में बरसात के कारण आज जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. भारी बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है. जिस कारण मुनस्यारी आने-जाने वालों के साथ ही पर्यटकों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क पर 8 इंच से अधिक बर्फ जमा है. मार्ग को खोलने के लिए सरकारी मशीनरी जुटी हुई है.

Intro:Body:

उत्तराखंडः बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, स्कूलों में छुट्टी





देहरादूनः   प्रदेश में एक बार फिर ठंड लौट आई है. मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश से पारा लुढ़क गया है. वहीं पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. कहीं-कहीं बर्फबारी अभी भी जारी है. कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में जिलाधिकारी ने एक से 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. 

बारिश व बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए अगले दो दिन के लिए SDRF अलर्ट पर है.  हाई एल्टीट्यूड इलाकों में एहतियातन एससीआरएफ जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनाती गईं है.  उत्तरकाशी, चमोली, गोपेश्वर सहित राज्य के सभी ऊंचाई वाले स्थानों में पर्यटकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. 

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई. चमोली के गोरसो, उत्तरकाशी में हर्षिल और दयारा में भी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ में दो दिन से बर्फबारी जारी है. केदारनाथ में नौ फीट तक बर्फबारी हुई है. 

वहीं पिथौरागढ़ के मुनस्यारी समेत ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और जिले के निचले इलाकों में बरसात के कारण आज जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. भारी बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है.  जिस कारण मुनस्यारी आने-जाने वालों के साथ ही पर्यटकों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क पर 8 इंच से अधिक बर्फ जमा है. मार्ग को खोलने के लिए सरकारी मशीनरी जुटी हुई है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.