देहरादून: उत्तराखंड में आज से कोविड की सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं.मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों के बाद कोविड गाइडलाइन की तमाम पाबंदियां खत्म करने का एलान किया गया है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना लागू रहेगा.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. जिसको देखते हुए उत्तराखंड में आज से कोविड की सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं. मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि बीते 24 माह में महामारी प्रबंधन के लिए विभिन्न तरह की क्षमताओं का विकास किया गया है. इनमें जांचें, निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, इलाज, टीकाकरण, अस्पतालों का विकास शामिल है. वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के गाईडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना लागू रहेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 34 नए संक्रमित, 71 स्वस्थ, हरिद्वार में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं, जबकि 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 288 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.44% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,059 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,324 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.94% है. वहीं, अब तक 273 मरीजों की मौत हुई है. हरिद्वार में मौजूदा सबसे ज्यादा 61 मरीज एक्टिव हैं.