ETV Bharat / state

झटका या हलाल? रेस्टोरेंट में मीट परोसने से पहले बोर्ड पर देनी होगी जानकारी

उत्तराखंड में सभी रेस्टोरेंट संचालकों को मीट परोसने से पहले बोर्ड पर इसकी जानकारी देनी होगी. जिसमें बताना होगा कि जो मीट वे परोस रहे हैं वो झटके का है या फिर हलाल का है.

Jhatka and Halal
रेस्टोरेंट में मीट परोसने से पहले बोर्ड पर देनी होगी जानकारी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2023, 4:21 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की रिकमेंडेशन पर कई जिलों के जिलाधिकारियों ने झटका और हलाल मांस की जानकारी को सार्वजनिक करने को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. उत्तराखंड में उधमसिंह नगर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में जिले में लोकल प्रशासन ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं.

Jhatka and Halal
एडवाइजरी

झटका या हलाल मीट की देनी होगी जानकारी: नैनीताल जिले में जिला प्रशासन ने अल्पसंख्यक आयोग के गुरुदेव सिंह सहोता अध्यक्ष, हरीश नारंग महासचिव और डॉक्टर कुलदीप दत्त संयोजक सिख समन्वय समिति देहरादून के संयुक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए सभी होटल रेस्टोरेंट और दुकानों में परोसे जाने वाले मांस को झटका या फिर हलाल के रूप में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की मांग की थी. जिस पर अल्पसंख्यक आयोग ने एडवाइजरी जारी की. अब जिला प्रशासन ने इस संबंध में सभी रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- NIA raids : खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई, एनआईए कर रही है 6 राज्यों में छापेमारी

यह संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश जैन का कहना है कि आयोग द्वारा समय-समय पर अल्पसंख्यक समाज के धार्मिक और सामाजिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस तरह के सुझाव राज्य सरकार और जिला प्रशासन को दिया जाता है. इसी कड़ी में कुछ जिलों के जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा यह आदेश किए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी द्वारा सख्ती बरते जाने पर इन क्षेत्रों में चल रहे तमाम रेस्टोरेंट संचालक और मांस विक्रेता झटका और हलाल श्रेणी का ध्यान रखेंगे. इस संबंध में ग्राहक को पूरी जानकारी मिले इसको सुनिश्चित करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की रिकमेंडेशन पर कई जिलों के जिलाधिकारियों ने झटका और हलाल मांस की जानकारी को सार्वजनिक करने को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. उत्तराखंड में उधमसिंह नगर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में जिले में लोकल प्रशासन ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं.

Jhatka and Halal
एडवाइजरी

झटका या हलाल मीट की देनी होगी जानकारी: नैनीताल जिले में जिला प्रशासन ने अल्पसंख्यक आयोग के गुरुदेव सिंह सहोता अध्यक्ष, हरीश नारंग महासचिव और डॉक्टर कुलदीप दत्त संयोजक सिख समन्वय समिति देहरादून के संयुक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए सभी होटल रेस्टोरेंट और दुकानों में परोसे जाने वाले मांस को झटका या फिर हलाल के रूप में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की मांग की थी. जिस पर अल्पसंख्यक आयोग ने एडवाइजरी जारी की. अब जिला प्रशासन ने इस संबंध में सभी रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- NIA raids : खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई, एनआईए कर रही है 6 राज्यों में छापेमारी

यह संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश जैन का कहना है कि आयोग द्वारा समय-समय पर अल्पसंख्यक समाज के धार्मिक और सामाजिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस तरह के सुझाव राज्य सरकार और जिला प्रशासन को दिया जाता है. इसी कड़ी में कुछ जिलों के जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा यह आदेश किए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी द्वारा सख्ती बरते जाने पर इन क्षेत्रों में चल रहे तमाम रेस्टोरेंट संचालक और मांस विक्रेता झटका और हलाल श्रेणी का ध्यान रखेंगे. इस संबंध में ग्राहक को पूरी जानकारी मिले इसको सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.