ETV Bharat / state

BJP प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के सभी कार्यक्रम रद्द, दिल्ली से लौटने के बाद हुए सेल्फ क्वारंटाइन

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू इन दिनों सेल्फ क्वारंटाइन में है. ऐसे में उनके आगामी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गये हैं.

Dehradun BJP News
देहरादून लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 12:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रभारी श्याम जाजू इन दिनों सेल्फ क्वारंटाइन में हैं. जिसके चलते उनके सभी कार्यक्रम रद्द किये गये हैं. एसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदेश सरकार को पहले से गाइडलाइन की जानकारी नहीं थी या फिर श्याम जाजू के उत्तराखंड आने के बाद कुछ ऐसी स्थिति बनी जिससे उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ा.

उत्तराखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन.

बता दें, बीते शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू को रविवार को और उसके बाद भी तमाम कार्यक्रमों में शामिल होना था. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें सेल्फ क्वारंटाइन की सलाह दी गई, जिसके बाद वो क्वारंटाइन हो गए. जिसके बाद भाजपा मीडिया प्रभारी ने अधिकृत रूप से श्याम जाजू के सभी कार्यक्रमों के रद्द होने की जानकारी दी.

उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बयान जारी कर यह सूचना दी है कि श्याम जाजू के सेल्फ क्वारंटाइन में होने के कारण उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. भाजपा द्वारा क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने की बात कही जा रही है. लेकिन सवाल यह है कि जब श्याम जाजू के कार्यक्रम सुनिश्चित किये जा रहे थे क्या उस वक्त क्वारंटाइन नियमों की जानकारी संगठन के पास नहीं थी या फिर अचानक कोई ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है.

पढ़ें- हरदा बने 'राजनैतिक नर्तक', कोरोनाकाल में खोज रहे 'घुंघरू की थिरकन'

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि श्याम जाजू दिल्ली से उत्तराखंड आने के बाद 12 जुलाई से सेल्फ क्वारंटाइन में हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना काल में राज्य सरकार के नियमों का हवाला देते हुए उनसे सेल्फ क्वारंटाइन का अनुरोध किया. जिसे स्वीकार करते हुए वे सेल्फ सेल्फ क्वारंटाइन में हैं.

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रभारी श्याम जाजू इन दिनों सेल्फ क्वारंटाइन में हैं. जिसके चलते उनके सभी कार्यक्रम रद्द किये गये हैं. एसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदेश सरकार को पहले से गाइडलाइन की जानकारी नहीं थी या फिर श्याम जाजू के उत्तराखंड आने के बाद कुछ ऐसी स्थिति बनी जिससे उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ा.

उत्तराखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन.

बता दें, बीते शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू को रविवार को और उसके बाद भी तमाम कार्यक्रमों में शामिल होना था. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें सेल्फ क्वारंटाइन की सलाह दी गई, जिसके बाद वो क्वारंटाइन हो गए. जिसके बाद भाजपा मीडिया प्रभारी ने अधिकृत रूप से श्याम जाजू के सभी कार्यक्रमों के रद्द होने की जानकारी दी.

उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बयान जारी कर यह सूचना दी है कि श्याम जाजू के सेल्फ क्वारंटाइन में होने के कारण उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. भाजपा द्वारा क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने की बात कही जा रही है. लेकिन सवाल यह है कि जब श्याम जाजू के कार्यक्रम सुनिश्चित किये जा रहे थे क्या उस वक्त क्वारंटाइन नियमों की जानकारी संगठन के पास नहीं थी या फिर अचानक कोई ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है.

पढ़ें- हरदा बने 'राजनैतिक नर्तक', कोरोनाकाल में खोज रहे 'घुंघरू की थिरकन'

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि श्याम जाजू दिल्ली से उत्तराखंड आने के बाद 12 जुलाई से सेल्फ क्वारंटाइन में हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना काल में राज्य सरकार के नियमों का हवाला देते हुए उनसे सेल्फ क्वारंटाइन का अनुरोध किया. जिसे स्वीकार करते हुए वे सेल्फ सेल्फ क्वारंटाइन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.